A
Hindi News पैसा फायदे की खबर HDFC Bank के स्पेशल FD स्कीम में 35 महीने के लिए करें निवेश, 100000 रुपये बढ़कर हो जाएगा इतना

HDFC Bank के स्पेशल FD स्कीम में 35 महीने के लिए करें निवेश, 100000 रुपये बढ़कर हो जाएगा इतना

बैंक 2 साल और 11 महीने (35 माह) के एफडी पर आम निवेशकों को 7.35% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

FD- India TV Paisa Image Source : FILE फिक्स्ड डिपॉजिट

जब भी बचत की बात आती है, तो आम आदमी के दिमाग में अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ख्याल आता है। FD को एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, जो गारंटीड रिटर्न देता है। अगर आप FD में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए मददगार हो सकती है। निवेशकों को FD में निवेश करने से पहले अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए। हम आपको आज एचडीएफसी बैंक के स्पेशल  FD स्कीम के बारे में बता रहे हैं। बैंक 2 साल और 11 महीने (35 माह) के एफडी पर आम निवेशकों को 7.35% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। 

100000 रुपये करेंगे तो कितना मिलेगा 

अगर आप एचडीएफसी बैंक के 2 साल और 11 महीने वाले निवेश में 1 लाख रुपये निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 121307 रुपये मिलेंगे। यानी आपको 21307 रुपये ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करेंगे तो उनको मैच्योरिटी पर 122748 रुपये मिलेंगे। 

55 महीने की दूसरी स्पेशल एफडी स्कीम

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक की 4 साल, 07 महीने (55 माह) की एफडी स्कीम में आम लोगों को 7.40% की दर से ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% की दर से ब्याज मिल रहा है। 

Latest Business News