A
Hindi News पैसा फायदे की खबर FD पर बढ़ा ब्याज: जानें ICICI, HDFC, PNB और SBI में कहां मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न?

FD पर बढ़ा ब्याज: जानें ICICI, HDFC, PNB और SBI में कहां मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न?

फरवरी, 2023 से आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। इसके चलते बैंक एफडी पर बंपर ब्याज दे रहे हैं।

FD- India TV Paisa Image Source : FILE एफडी

हाल के दिनों में देश के बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने सवधि जमा (FD) पर ब्याज बढ़या है। इसके बाद एफडी करना और भी आकर्षक हो गया है। उल्लेखनीय हे कि फरवरी, 2023 से आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। इसके चलते बैंक एफडी पर बंपर ब्याज दे रहे हैं। 8 अगस्त को RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का फैसला आएगा। उससे पहले कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़या है। एफडी पर शानदार रिटर्न पाने का इससे सुनहरा मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में ICICI, HDFC, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक (PNb) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में कहां एफडी करना फायदेमंद रहेगा। आइए जानते हैं। 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

 पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 अगस्त, 2024 से अपनी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में संशोधन किया है। अब 400-दिन की अवधि के लिए उच्चतम दर 7.25% है, जबकि 300-दिन की FD पर 7.05% ब्याज है। एक साल और दो साल की FD के लिए ब्याज दर 6.80% है। तीन साल की FD पर 7.00% ब्याज मिलता है, जबकि चार साल और 5 साल की FD पर 6.50% ब्याज मिलता है। 301 दिनों से लेकर एक साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी 6.50% की दर से ब्याज मिल रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया 

बैंक ऑफ इंडिया ने ₹3 करोड़ से कम और ₹3 करोड़ से लेकर ₹10 करोड़ तक की जमाराशियों के लिए अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों को अपडेट किया है, जो 1 अगस्त, 2024 से प्रभावी है। संशोधित दरें 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली जमाराशियों के लिए 3% से 6% तक हैं। 666 दिनों की अवधि वाली ₹3 करोड़ से कम की जमाराशियों पर सबसे ज़्यादा ब्याज दर 7.30% है।

ICICI बैंक की FD दरें

ICICI बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 3% से लेकर 7.20% तक एफडी पर ब्याज दे रहा है, जो 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की विभिन्न अवधियों पर लागू है।

एचडीएफसी बैंक 

एचडीएफसी बैंक सात दिनों से लेकर दस साल तक की परिपक्वता अवधि के लिए जमाराशियों पर 3% से लेकर 7.4% तक की ब्याज दरें प्रदान करता है। सामान्य ग्राहकों के लिए सबसे अधिक 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90% की दर से ब्याज दिया जाता है, जो 4 साल और सात महीने से लेकर 55 महीने तक की अवधि वाली जमाराशियों पर लागू होता है। 

एसबीआई की FD दरें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सामान्य ग्राहकों के लिए 3.50% से लेकर 7.00% तक की सावधि जमा दरें प्रदान करता है, जो 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए लागू होती हैं। ये दरें 15 जून से प्रभावी हैं। वरिष्ठ नागरिकों को सभी जमा अवधियों के लिए इन दरों पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलता है।

Latest Business News