Cheapest Insurance of India: आज के समय में इंश्योरेंस की जरूरत और महत्व दोनों काफी बढ़ गया है। आमतौर पर लाइफ इंश्योरेंस के लिए हर साल हजारों रुपये का प्रीमियम देना होता है। आज हम आपको एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो देश का सबसे सस्ता इंश्योरेंस है। जी हां, आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को सिर्फ 45 पैसे में 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देती है। आज हम यहां आईआरसीटीसी की इस इंश्योरेंस स्कीम के बारे में गहराई से जानने की कोशिश करेंगे।
सिर्फ कंफर्म, आरएसी, पार्शियल कंफर्म टिकट पर ही मिलता है इंश्योरेंस कवर
आईआरसीटीसी के मुताबिक, 10 लाख रुपये का ये इंश्योरेंस कवर सिर्फ उन यात्रियों को मिलता है जो आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। स्कीम के तहत सिर्फ कंफर्म, आरएसी, पार्शियल कंफर्म टिकट पर ही इंश्योरेंस कवर मिलता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालांकि, 5 से 11 साल के बच्चों के लिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। घायल होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने के खर्च का कवरेज मृत्यु/स्थायी पूर्ण विकलांगता/आंशिक विकलांगता से अलग है।
रेल हादसे में होने वाली मृत्यु की स्थिति में मिलते हैं 10 लाख रुपये
आईआरसीटीसी की इस इंश्योरेंस स्कीम के तहत किसी रेल हादसे में मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये, पूरी तरह से स्थाई विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये, स्थाई आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपये, घायल होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने के खर्च के लिए 2 लाख रुपये और पार्थिव शरीर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए 10 हजार रुपये का कवर मिलता है। आईआरसीटीसी के मुताबिक, क्लेम/देनदारी पॉलिसीहोल्डर और पॉलिसी कंपनी के बीच होगी।
पूरी तरह से ऑप्शनल है ये सुविधा
बताते चलें कि ये सुविधा पूरी तरह से ऑप्शनल है। लेकिन, 45 पैसे मे 10 लाख रुपये का बीमा लेना एक बड़ी समझदारी है। देश में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। कई यात्री ट्रेनों में सैकड़ों और हजारों किमी का लंबा सफर भी करते हैं और मुसीबत कभी भी बताकर नहीं आती है। ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ लेने में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है, इसमें सिर्फ और सिर्फ फायदे ही हैं।
Latest Business News