Online Train Ticket Booking: भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीय रेल हमारे देश की लाइफलाइन है। भारतीय रेल में रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और अपने गंतव्यों पर पहुंचते हैं। एक समय हुआ करता था जब हम ट्रेन में अपनी सीट रिजर्व कराने के लिए रेलवे के काउंटरों पर घंटों खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते थे। लेकिन डिजिटल हो रहे भारत में टिकट बुक करना अब काफी आसाना हो चुका है। अब आप अपने मोबाइल फोन से कभी भी और कहीं भी, किसी भी ट्रेन में अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए उपलब्ध हैं कई ऐप
आज भारत में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो अपने मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देती हैं। करोड़ों यात्री इन प्राइवेट कंपनियों के ऐप पर टिकट बुक करते हैं। ये कंपनियां प्रत्येक टिकट पर कई तरह के चार्ज वसूलती हैं। इन तरह-तरह के चार्ज की वजह से टिकट की कुल कीमत काफी ज्यादा हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जहां से टिकट बुक करने पर आप काफी पैसे बचा सकते हैं।
सबसे सस्ती ट्रेन टिकट कहां मिलेगी
जी हां, भारतीय रेल की सब्सिडरी कंपनी आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से सबसे सस्ते दाम पर ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती है। आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आपको कन्वीनियंस फीस, एजेंट सर्विस चार्ज और पेमेंट गेटवे चार्ज देने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। जबकि प्राइवेट कंपनियों के ऐप से टिकट बुक करने पर आपको कन्वीनियंस फीस, एजेंट सर्विस चार्ज और पेमेंट गेटवे चार्ज के रूप में आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।
आईआरसीटीसी से टिकट बुक कर बचा सकते हैं काफी पैसे
हैरानी की बात ये है कि आज भी ऐसे कई लोग हैं जो प्राइवेट कंपनियों के ऐप से टिकट बुक करते हैं और न चाहते हुए भी ज्यादा पैसों का भुगतान करते हैं। बताते चलें कि आईआरसीटीसी के जरिए दिल्ली से वाराणसी तक थर्ड एसी टिकट पर आप सीधे-सीधे 100 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। यात्रा की दूरी और अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से ये बचत कम और ज्यादा हो सकती है।
Latest Business News