Indian Railways Free Food: भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली यात्री ट्रेनों में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं और अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं। यही वजह है कि भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों में देश के गरीब से लेकर अमीर तक सभी वर्ग के लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेल गरीब वर्ग के लिए जहां सबसे कम किराये वाली जनसाधारण एक्सप्रेस चलाता है तो वहीं अमीरों के लिए वंदे भारत जैसी प्रीमियम सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भी चलती हैं। आज हम यहां जानेंगे कि भारत में चलने वाली किन ट्रेनों में यात्रियों को फ्री खाना परोसा जाता है?
लंबी दूरी वाली ट्रेनों में होती है ऑनबोर्ड कैटरिंग की सुविधा
आमतौर पर लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में ही ऑनबोर्ड कैटरिंग की सुविधा होती है। जो ट्रेनें छोटी दूरी तय करती हैं, उनमें ऑनबोर्ड कैटरिंग की सुविधा नहीं मिलती है। हालांकि, पूरे देश में सिर्फ कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही यात्रियों को फ्री खाना दिया जाता है, जिसके लिए अलग से पैसे नहीं लिए जाते हैं।
इन ट्रेनों में यात्रियों को मिलता है फ्री खाना
वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ही यात्रियों को फ्री खाना परोसा जाता है। यहां फ्री का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि यात्रियों से खाने का पैसा लिया ही नहीं जाता है। दरअसल, इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से टिकट बुक करते समय ही खाने का भी पैसा ले लिया जाता है। यानी जब आप इन ट्रेनों में टिकट बुक करते हैं तो उस टिकट के कुल दाम में खाने का भी पैसा जुड़ा हुआ रहता है। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि बाकी ट्रेनों की तरह इन ट्रेनों में आपको अलग से पैसे देकर खाना खरीदने की जरूरत नहीं होती है।
अन्य ट्रेनों में खाने के लिए अलग से देने होते हैं पैसे
अन्य साधारण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की टिकट के साथ खाने का पैसा नहीं लिया जाता है। ऐसे में जब आप इन साधारण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करते हैं तो आपको खाना लेने के लिए अलग से पैसे देने होते हैं। जबकि वंदे भारत, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में आपको खाना लेने के लिए अलग से पैसे नहीं देने होते।
Latest Business News