A
Hindi News पैसा फायदे की खबर LIC की इस पॉलिसी में महिलाएं हर दिन 58 रुपये निवेश कर पाएं पूरे 8 लाख, जानिए कहां और कैसे करें निवेश

LIC की इस पॉलिसी में महिलाएं हर दिन 58 रुपये निवेश कर पाएं पूरे 8 लाख, जानिए कहां और कैसे करें निवेश

LIC Aadhaar Shila में हर महीने सिर्फ 58 रुपये निवेश कर इसकी मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद लगभग 8 लाख रुपये तक रिटर्न पाएं। क्या है यह योजना और कैसे कर सकते हैं इसमें अप्लाई इसके बारे में जरूर जानें। इस पॉलिसी का लाभ केवल महिलाएं ही ले सकती है।

8 lakh returns by investing Rs 58 every day in LIC Aadhaar Shila- India TV Paisa Image Source : CANVA एलआईसी आधार शिला में हर दिन 58 रुपये निवेश कर पाएं पूरे 8 लाख रिटर्न

LIC Aadhaar Shila: अलग-अलग सेविंग योजनाओं में निवेश कर लोग बेहतर रिटर्न की उम्मीद करते हैं। LIC लोगों के लिए समय-समय पर सेविंग स्कीम्स लेकर आती रहती है। इनमें कई पॉलिसी ऐसे हैं जिनमें केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती है। इनमें बेहतर रिटर्न का मौका होता है। क्या आप भी सेविंग्स को सरकारी योजनाओं में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं। LIC की पॉलिसी में महिलाएं हर दिन 58 रुपये निवेश कर पूरे 8 लाख रुपये तक रिटर्न ले सकती है। इस पॉलिसी का नाम LIC Aadhaar Shila है। इसके लिए किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है यहां जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी।

LIC Aadhaar Shila पॉलिसी क्या है

निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी आधार शिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila) है। इसमें निवेश की रकम न्यूनतम 75000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये तक है। इसमें निवेश करने के लिए आप प्रत्येक दिन मात्र 58 रुपये की बचत कर सकते हैं। ये एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है। बेहतर रिटर्न के अलावा इसमें डेट कवर भी शामिल हैं। पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी हो जाने पर एक साथ प्रिंसिपल अमाउंट और ब्याज दर दोनों ले सकते हैं। इसमें निवेश करने पर मृत्यु बीमा राशि वार्षिक प्रीमियम के अनुसार 7 गुना और मूल बीमा के अनुसार 110 % है।

LIC Aadhaar Shila पॉलिसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और योग्यता

  1. LIC Aadhaar Shila पॉलिसी का लाभ केवल महिलाएं ही ले सकती है। 
  2. इसके लिए निवेश करने वाली की उम्र 8 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  3. इस लॉन्ग टर्म पॉलिसी की अवधि 10 से 20 वर्ष के बीच है।
  4. मैच्योरिटी के लिए अधिकतम योजना अवधि की आयु 70 वर्ष है। 
  5. इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और इसकी फोटो कॉपी होना जरूरी है।
  6. पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो और रजिस्टर के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

LIC Aadhaar Shila पॉलिसी के लिए कहां करें अप्लाई और कैसे पाएं 8 लाख रिटर्न

LIC Aadhaar Shila में निवेश करने के लिए अपने आसपास मौजूद किसी भी पोस्ट ऑफिस या एलआईसी सेंटर पर विजिट कर सकते हैं। अगर निवेश करने वाली की उम्र 18 वर्ष से कम हो तो उन्हें एलआईसी सेंटर पर विजिट करना जरूरी है। इस पॉलिसी में निवेशक को लॉयल्टी एडिशन फीचर भी मिलते हैं। इसके अलावा पॉलिसी धारक 1 महीना, 3 महीना, 6 महीना या 1 साल में एक साथ भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। 20 वर्ष की उम्र से इसमें 58 रुपये बचत एक वर्ष में 21918 रुपये निवेश होते हैं। 20 वर्ष बाद ये रकम 429392 हो जाती है। पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाने के बाद आपको 794000 रुपये मिलेंगे।

Latest Business News