A
Hindi News पैसा फायदे की खबर राशन कार्ड पर कितने दिनों में चढ़ जाता है नए सदस्य का नाम, यहां जानें आपके काम की जरूरी बात

राशन कार्ड पर कितने दिनों में चढ़ जाता है नए सदस्य का नाम, यहां जानें आपके काम की जरूरी बात

राशन कार्ड, परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल होते हैं। अगर परिवार में कोई बच्चा पैदा होता है या किसी पुरुष सदस्य की शादी के बाद घर में आने वाली बहू के रूप में नई सदस्य का नाम भी राशन कार्ड में जोड़ा जाता है।

राशन कार्ड गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है- India TV Paisa Image Source : MAHARASHTRA GOVERNMENT राशन कार्ड गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है

Ration Card: भारत में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का दर्जा प्राप्त है। राशन कार्ड सिर्फ सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले सस्ते राशन का ही जरिया नहीं है बल्कि ये पहचान का भी एक प्रमाण है। केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों के लिए राशन कार्ड जारी करती हैं, जिन्हें बेहद कम दामों पर राशन दिया जाता है। 

परिवार के मुखिया के नाम से जारी होता है राशन कार्ड

राशन कार्ड, परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल होते हैं। अगर परिवार में कोई बच्चा पैदा होता है या किसी पुरुष सदस्य की शादी के बाद घर में आने वाली बहू के रूप में नई सदस्य का नाम भी राशन कार्ड में जोड़ा जाता है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ा जा सकता है नए सदस्य का नाम

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए नए सदस्यों के कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। अगर परिवार में कोई बच्चा पैदा हुआ है तो उसके जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत होगी और शादी की स्थिति में मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा। इसके साथ ही ऐप्लिकेशन के साथ एक शपथ पत्र, आधार कार्ड और फोटो भी लगाना होगा।

नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए भरना होगा फॉर्म 3

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 3 भरना होता है। इस फॉर्म को खाद्य विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज लगाकर इसे डायरेक्ट खाद्य विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी फॉर्म अपलोड करा सकते हैं।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ने में कितना समय लगेगा

राशन कार्ड में नए सदस्य के नाम जोड़ने के लिए जमा किए गए ऐप्लिकेशन और सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 30 दिनों का समय लग सकता है।

Latest Business News