आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन और OTP स्कैम से बचना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स
आधार कार्ड से जुड़ी स्कैम से बचना आसान है। लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आप आधार कार्ड को परमानेंट लॉक कर सकते हैं।
वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन और ओटीपी स्कैम होते रहते हैं। कई बार स्कैमर आधार कार्ड से स्कैम कर जाते हैं। लेकिन इसके बारे में आधार कार्ड धारक को जानकारी भी नहीं होती। गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे लोन ऐप मौजूद है जिससे केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर स्कैमर लोन ले लेते हैं। लोन रिकवरी के लिए कॉल आने के बाद स्कैम के बारे में जानकारी मिलती है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बहुत ही आसानी से किसी दूसरे की आईडी से सिम निकलवा लेते हैं।
आधार कार्ड से जुड़ी स्कैम से बचना आसान है। लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आप आधार कार्ड को परमानेंट लॉक कर सकते हैं।
आधार कार्ड स्कैम से बचने के लिए इसे लॉक करके रखें आधार कार्ड से जो भी स्कैम हो सकते हैं उससे बचने के लिए आप इसे हमेशा के लिए लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के बाद कोई भी स्कैमर आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। बैंक में खाता खुलवाने के लिए या फिर लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड देना जरूरी होता है। बेवजह किसी को आधार कार्ड देने से बचें। आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। इसे लॉक करने के लिए myaadhar.uidai.gov.in पर जाएं।
आधार कार्ड ऐसे करें लॉक
1. आधार कार्ड लॉक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट myAadhar.uidai.gov.in सर्च करें।
2. यहां आप आधार नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
3. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी लेने के इसे वेबसाइट पर डालें।
4. अब लॉक अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें।
5. लॉक विकल्प पर क्लिक कर ओके कर दें।
6. अब आपका आधार कार्ड लॉक हो चुका है।
7. इसे चेक करने के लिए लॉक बायोमेट्रिक के सामने एक ताला देख सकते हैं।
जरूरत पड़ने पर 10 मिनट के लिए करें आधार कार्ड अनलॉक
जरूरत पड़ने पर आप अपने आधार कार्ड को टेंपरेरी अनलॉक कर सकते हैं। टेंपरेरी अनलॉक करने के बाद यह 10 से 15 मिनट के भीतर अपने आप लोग हो जाएगी। कुछ जगह पर आप मास्क आधार कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। टेंपरेरी आधार कार्ड को
अनलॉक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।
1. टेंपरेरी आधार कार्ड अनलॉक करने के लिए myaadhar.gov.in सर्च करें।
2. इस वेबसाइट पर आधार नंबर डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
3. अब नीचे की तरफ जाकर अनलॉक बायोमैट्रिक पर क्लिक करें।
4. यहां आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे।
5. अनलॉक बायोमैट्रिक टेंपरेरी और अनलॉक बायोमैट्रिक परमानेंट।
6. इन दोनों में से अनलॉक बायोमैट्रिक टेंपरेरी पर क्लिक कर ओके कर दें।
7. अब आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल 10 मिनट के भीतर कर सकते हैं।