A
Hindi News पैसा फायदे की खबर चुटकियों में पता चल जाएगा PF खाते का बैलेंस, जान लीजिए ये 4 बेहद आसान तरीके

चुटकियों में पता चल जाएगा PF खाते का बैलेंस, जान लीजिए ये 4 बेहद आसान तरीके

How to check PF Account Balance : अगर आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पीएफ अकाउंट बैलेंस- India TV Paisa Image Source : FILE पीएफ अकाउंट बैलेंस

How to check PF Account Balance : वेतनभोगी कर्मचारी पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। हर महीने कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए का 12 प्रतिशत पीएफ खाते में जमा होता है। इसके अलावा आपका नियोक्ता (कंपनी) भी इतनी ही रकम का योगदान अपनी तरफ से करता है। नियोक्ता द्वारा जमा किए गए इस 12 प्रतिशत में से 3.67 प्रतिशत आपके पीएफ अकाउंट में जाता है और बाकी का 8.33 प्रतिशत पेंशन स्कीम में जाता है। आप कुछ बेहद आसान तरीकों से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

करना होगा सिर्फ 1 SMS 

ईपीएफओ मेंबर्स 7738299899 पर एक SMS भेजकर अपने पीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में आया नवीनतम योगदान जान सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है। ENG यहां पर अंग्रेजी को दर्शाता है। अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं, तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

मिस्ड कॉल से हो जाएगा काम

अगर आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से कुछ मैसेज आएंगे, जिनमें आपको अपने पीएफ अकाउंट्स का बैंलेंस दिख जाएगा।

उमंग ऐप

अपने स्मार्टफोन पर उमंग ऐप को डाउनलोड करके कर्मचारी अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं। यूजर्स इस ऐप का उपयोग करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं, अपनी ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा और वन-टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

EPFO पोर्टल

EPFO वेबसाइट पर जाकर employees सेक्शन पर क्लिक करें और उसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ-साथ कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान दिखाया जाएगा। किसी भी पीएफ ट्रांसफर का टोटल और जमा हुए पीएफ ब्याज की राशि भी दिख जाएगी।

Latest Business News