Confirm Rail Ticket: रेल (Rail) से सफर आज के समय में लगभग व्यक्ति करता है, लेकिन कई बार हमें Confirm Rail Ticket नहीं मिल पाता है। अगर अचानक से कहीं जाने की जरूरत पड़ गई तो एक रेल टिकट बुक करना पहाड़ चढ़ने जितना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपका टिकट मिनटों में बुक हो जाएगा।
Tatkal Ticket बुक करने के नियम
IRCTC अपने नियम और गाडलाइन में बदलाव करता आया है। Tatkal Ticket Booking के लिए दो अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं। अगर आप AC का टिकट बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको IRCTC के वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train-search) पर 10 बजे लॉग-इन करना होगा। वहीं Sleeper Class Booking के लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है। जब भी आपको टिकट बुक करना हो आप वेबसाइट खुलने के 10 मिनट पहले से ही अपनी आईडी लॉग-इन कर लें।
एक बार में ही Confirm Ticket
एक बार जब IRCTC का वेबसाइट खुल जाता है तो उस पर लाखों की संख्या में लोग टिकट बुक करने में लग जाते हैं। ऐसे में थोड़ा सा लेट करना आपको भारी पड़ सकता है। इसलिए जब 10 मिनट पहले आप वेबसाइट लॉग-इन करें, तब टिकट कहां से कहां के लिए बुक करना है? व्यक्ति का नाम क्या है? उसकी उम्र कितनी है? ये सारी जानकारी आप वेबसाइट में सेव कर के रख लें। उसके बाद जैसे ही 10 या 11 बजे वेबसाइट पर तत्काल टिकट बुक करने का ऑप्शन दिखे। आप फटाफट सारी जानकारी को भरते हुए टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आपका टिकट बिना किसी परेशानी के बुक हो सकता है।
टिकट बुक करते वक्त कैसे करते हैं पेमेंट
कई बार ऐसा देखा जाता है कि पेमेंट में देरी के चलते टिकट नही मिल पाता है और या तो वेटिंग लिस्ट (Waiting List) या फिर RAC में चला जाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको नेटवर्क वाले स्थान पर टिकट बुक करने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि जब आप टिकट बुक करने के लिए पेमेंट करते हैं तो आपके अकाउंट से पेमेंट डेबिट करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है। कम नेटवर्क वाले लोकेशन पर ओटीपी आने में समय लग जाता है ऐसे में आपका टिकट कंफर्म बुक नहीं हो पाता है। आप UPI, Credit Card, Debit Card, Net Banking और iMudra Wallet के जरिए अपना पेमेंट कर सकते हैं।
Latest Business News