A
Hindi News पैसा फायदे की खबर आपका पैसा कब होगा 2-गुना, 3-गुना या 4-गुना? जान लीजिये 72, 144 और 114 का नियम

आपका पैसा कब होगा 2-गुना, 3-गुना या 4-गुना? जान लीजिये 72, 144 और 114 का नियम

How to become rich : 72, 114 और 144 के नियम बताते हैं कि किसी निवेश में आपके पैसे को दो गुना, तीन गुना और चार गुना होने में कितना वक्त लगेगा।

पर्सनल फाइनेंस टिप्स- India TV Paisa Image Source : PIXABAY पर्सनल फाइनेंस टिप्स

How to become rich : पर्सनल फाइनेंस की दुनिया में ऐसे कई फॉर्मूले हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से पा सकते हैं। या कहें कि गोल्स तक पहुंचने में आपको वे सहूलियत देते हैं। ऐसे ही कुछ नियम हैं, जो ये बताते हैं कि आपका पैसा किसी  निवेश में दो-गुना, तीन-गुना या चार गुना कब होगा। ये 72, 114 और 144 के नियम हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

72 का नियम

72 का नियम बताता है कि किसी निवेश विकल्प में आपका पैसा कब दोगुना होता है। 72 के नियम को समझने के लिए आपको 72 में संभावित सालाना रिटर्न की दर का भाग देना होगा। उदाहरण के लिए आपने एक ऐसे निवेश विकल्प में 1 लाख रुपये निवेश किये हैं, जो 8 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है। अब 72 में 8 का भाग देने पर 9 आएगा। यह 9 वह संख्या है, जितने साल आपके इन्वेस्टमेंट को दोगुना होने में लगेंगे। यानी इस निवेश में आपके 1 लाख रुपये को 2 लाख रुपये बनने में 9 साल लगेंगे।

114 का नियम

114 का नियम बताता है कि आपके निवेश को तीन गुना होने में कितना वक्त लगेगा। इस नियम में आपको 72 के स्थान पर 114 का उपयोग करना है। जैसे कोई निवेश आपको 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है, तो उसमें आपकी रकम को तीन गुना होने में 114/10= 11.4 साल लगेंगे। इस तरह इस निवेश में आपकी रकम को तीन गुना होने में 11.4 साल लगेंगे।

144 का नियम

144 के नियम से हम यह पता कर सकते हैं कि हमारे निवेश को 4 गुना होने में कितना समय लगेगा। इसके लिए फॉर्मूले में आपको 72 की जगह 144 रखना है। जैसे कोई निवेश आपको 12% सालाना रिटर्न दे रहा है, तो इस निवेश में आपकी रकम को 4 गुना होने में 144/12= 12 साल लगेंगे। आप इस फॉर्मूले को उल्टा यूज करके यह भी पता कर सकते हैं कि आपके निवेश को इतने साल में 4 गुना करने के लिए सालाना कितने फीसदी रिटर्न की जरूरत होगी।

Latest Business News