How to apply for new voter id card: कभी लोकसभा चुनाव, कभी विधानसभा चुनाव तो कभी नगर निगम का चुनाव- देश में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और वोटर लिस्ट में आपका नाम होना भी जरूरी है। अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के बाद आपको एक वोटर आईडी कार्ड भी मिलता है, जिसके जरिए आप चुनाव में वोट डाल सकते हैं।
वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
अगर आप अभी 18 साल के हुए हैं या पहले ही हो चुके हैं लेकिन आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आपको जल्द से जल्द नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। यहां हम आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन प्रोसेस बताने जा रहे हैं। यहां बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं और Electors पर क्लिक करें।
- ECI पर अकाउंट है तो अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करें या फिर नया अकाउंट बनाने के लिए Sign-Up करें और फिर उसके बाद लॉग-इन करें।
- Fill Form 6 पर क्लिक करें।
- अपने राज्य, जिला और विधानसभा को चुनें और अपनी डिटेल्स जैसे- नाम, पिता/पति/पत्नी का नाम, घर का पूरा पता, आधार नंबर आदि सही-सही डालें।
- पहचान और पते के प्रमाण के लिए सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड की फोटो अपलोड करें।
- कैप्चा कोड डालकर Preview & Submit पर क्लिक करें।
- Submit पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर पॉप-अप में Yes पर क्लिक करें।
- Yes पर क्लिक करते ही ऐप्लिकेशन जमा हो जाएगा।
वैरिफिकेशन पूरा होने के कुछ दिनों बाद बन जाएगा वोटर कार्ड
ऐप्लिकेशन जमा होने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। इस रेफरेंस नंबर को कहीं सेव कर लें, इस नंबर की मदद से ही आप बाद में अपने ऐप्लिकेशन का स्टेटस जान पाएंगे। इसके अलावा आप Download Acknowledgement पर क्लिक कर ऐकनॉलेजमेंट स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि ऐप्लिकेशन सब्मिट करने के बाद आपके ऐप्लिकेशन को अलग-अलग लेवल पर वैरिफाई किया जाएगा। वैरिफिकेशन पूरा होने के कुछ दिनों बाद आपको ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा और उसके कुछ दिनों बाद आपके पते पर वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा।
Latest Business News