10 साल में ₹5000 या 10000 रुपये की मंथली SIP से कितने पैसे जमा होंगे? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
छोटी रकम से बड़ा फंड बनना है तो SIP शुरू करें। आप एफडी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न भी ले पाएंगे।
SIP Calculator: शेयर बाजार में गिरावट जारी है लेकिन म्यूचुअल फंड में सिप के जरिये रिकॉर्ड निवेश हो रहा है। इसकी वजह यह है कि लंबी अवधि में हमेशा सिप शानदार रिटर्न दिलाने का काम करता है। अभी जब बाजार गिरा है तो सिप के जरिये किए गए निवेश पर तगड़ा रिटर्न मिलने की संभावना है। ऐसा इसलिए कि निवेशकों को म्यूचुअल फंड के ज्यादा यूनिट्स अलॉट होंगे। अगर आप भी नया सिप शुरू करने की सोच रहे हैं तो हम आपको ₹5000 या 10000 रुपये की मंथली SIP से 10 साल में कितने पैसे जमा हो सकते हैं, उसका पूरा कैलकुलशन समझा रहे हैं।
10 साल बाद कितना पैसा मिलेगा?
SIP Calculator का इस्तेमाल कर आप बहुत ही आसानी से मिलने वाली रकम का आकलन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, SBI SIP Calculator के अनुसार, अगर आप 12% के अनुमानित रिटर्न पर 10 साल के लिए मंथली 5,000 रुपये निवेश करते हैं, तो आपकी निवेश राशि 6,00,000 रुपये होगी। इस पर 10 साल में अरनपकत्रत्र और 5,61,695 रुपये अनुमानित रिटर्न होंगे। इस तरह आपको 10 साल बाद कुल 11,61,695 रुपये प्राप्त होंगे। वहीं, अगर सालाना रिटर्न बढ़कर 15% हो जाता है तो यह रकम बढ़कर 13,93,286 रुपये पहुंच जाएगी।
इसी तरह अगर आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश SIP के जरिये करेंगे तो आपका निवेश 12% रिटर्न पर लगभग 23,23,391 लाख रुपये और 12% रिटर्न पर लगभग ₹27,86,573 लाख रुपये तक बढ़ सकता है।
क्या कैलकुलेटर पर निर्भर रहना सही?
ऑनलाइन म्यूचुअल फंड SIP कैलकुलेटर एक सामान्य अनुमान देता है। हालांकि, सटीक आंकड़े नहीं मिलते हैं। इसलिए यह मान लेना सही नहीं होता कि हमने इतना सिप किया तो इतने पैसे मिल ही जाएंगे। रकम में कमी या वृद्धि संभव है। हां, यह जरूर है कि लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड में एफडी के मुकाबले आपको अधिक रिटर्न जरूर मिलेगा। अगर आप जोखिम लेने में सक्षम हैं तो म्यूचुअल फंड बेस्ट निवेश माध्यम हो सकता है।