A
Hindi News पैसा फायदे की खबर इन 5 एनबीएफसी कंपनियों में मिल रहा है एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट

इन 5 एनबीएफसी कंपनियों में मिल रहा है एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट

कॉरपोरेट या एनबीएफसी एफडी निवेश का एक अच्छा विकल्प होता है। इसमें फायदा ये होता है कि आपको बैंकों के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत अधिक रिटर्न मिल जाता है।

कॉरपोरेट एफडी- India TV Paisa Image Source : फाइल कॉरपोरेट एफडी

अगर आप एफडी पर ज्यादा रिटर्न पाने के लिए थोड़ा रिस्क ले सकते हैं तो कॉरपोरेट या एनबीएफसी एफडी निवेश का एक अच्छा विकल्प होता है। इसमें फायदा ये होता है कि आपको बैंकों के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत अधिक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि, इन्हें बैंक एफडी के मुकाबले कम सुरक्षित माना जाता है। 

बजाज फिनसर्व

बजाज फिनसर्व द्वारा ग्राहकों को  18, 22, 33 और 44 महीनों की एफडी ऑफर की जाती है। इस एनबीएफसी कंपनी द्वारा निवेशकों को सभी अवधि की एफडी पर 7.40 प्रतिशत से लेकर 8.25 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। बजाज फिनसर्व 18 महीने की एफडी पर 7.8 प्रतिशत, 22 महीने की एफडी पर 7.9 प्रतिशत, 33 महीने की एफडी पर 8.10 प्रतिशत, 33 महीने की एफडी पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। 

मुथूट कैपिटल

मुथूट कैपिटल की ओर से 7.45 प्रतिशत से लेकर 8.5 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। एनबीएफसी कंपनी द्वारा एक साल की एफडी पर  7.45 प्रतिशत, 15 महीने की एफडी पर 8.5 प्रतिशत, दो साल की एफडी पर 8 प्रतिशत, तीन साल की एफडी पर 8.5 प्रतिशत और पांच साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है। 

श्रीराम फाइनेंस 

श्रीराम फाइनेंस की ओर से एफडी पर 7.85 प्रतिशत से लेकर 8.8 प्रतिशत दिया जा रहा है। एक साल की एफडी पर 7.85 प्रतिशत, दो साल की एफडी पर 8.15 प्रतिशत, तीन साल की एफडी पर 8.70 प्रतिशत और पांच साल की एफडी पर 8.80 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। 

महिंद्रा फाइनेंस

महिंद्रा फाइनेंस की ओर से एफडी पर 7.75 प्रतिशत से लेकर 8.05 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। एनबीएफसी कंपनी 15 महीने की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की ब्याज, 30 महीने की एफडी पर 7.9 प्रतिशत, 42 महीने की एफडी पर 8.05 प्रतिशत की ऑफर की जा रही है।

Latest Business News