A
Hindi News पैसा फायदे की खबर FD निवेशकों के लिए खुशखबरी, HDFC Bank ने बढ़ाई अधिक ब्याज देने वाली एफडी की डेडलाइन

FD निवेशकों के लिए खुशखबरी, HDFC Bank ने बढ़ाई अधिक ब्याज देने वाली एफडी की डेडलाइन

HDFC Bank की ओर से सीनियर सिटीजन केयर एफडी की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। इस एफडी पर बैंक द्वारा 0.75 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।

HDFC Bank - India TV Paisa Image Source : PTI HDFC Bank

HDFC Bank की ओर से एक बार फिर से वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज देने वाली स्पेशल एफडी 'सीनियर सिटीजन केयर एफडी' की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। बता दें, ये एफडी विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही है। इसमें 0.25 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। 

इस अवधि तक कर सकते हैं निवेश

बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटीजन केयर एफडी की डेडलाइन को बढ़ाकर 10 जनवरी, 2024 कर दिया गया है। यानी अब निवेशक की एफडी का फायदा जनवरी के शुरुआती हफ्ते तक उठा सकते हैं। 

सीनियर सिटीजन केयर एफडी में ब्याज दर 

सीनियर सिटीजन केयर एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ब्याज दरों की तुलना में मिलने वाली 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर के अलावा 0.25 प्रतिशत का अलग से ब्याज दिया जा रहा है। इस तरह ये एफडी कराने वाले निवेशक को बैंक की ओर से 0.75 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। 

बता दें, सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत बैंक द्वारा निवेशकों को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इस मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष से अधिक की है। 

HDFC Bank में एफडी की ब्याज दरें 
 

  • 7 दिन से 29 दिन -3.00 प्रतिशत 
  • 30 दिन से 45 दिन - 3.50 प्रतिशत 
  • 46 दिन से 6 महीने - 4.50 प्रतिशत
  • 6 महीने एक दिन से 9 महीने - 5.75 प्रतिशत
  • 9 महीने एक दिन से एक वर्ष से कम - 6.00 प्रतिशत 
  • एक वर्ष से 15 महीने से कम - 6.60 प्रतिशत
  • 15 महीने से 18 महीने से कम - 7.10 प्रतिशत 
  • 18 महीने से 2 वर्ष 11 महीने से कम -7.00 प्रतिशत
  • 2 वर्ष 11 महीने से लेकर 35 महीने - 7.15 प्रतिशत
  • 2 वर्ष 11 महीने एक दिन - 3 वर्ष - 7.00 प्रतिशत 
  • 3 वर्ष एक दिन से लेकर -5 वर्ष -7.00 प्रतिशत
  • 5 वर्ष एक दिन से लेकर 10 वर्ष -7.00 प्रतिशत

Latest Business News