निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की ओर से एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए नई ब्याज दरों को 5 दिसंबर, 2023 से लागू कर दिया है। बैंक द्वारा निवेशकों को 4.75 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत का उच्चतम ब्याज दिया जा रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 7 से 14 दिन की अवधि के लिए ब्याज 4.75 प्रतिशत है। 30 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर पर ब्याज 5.5 प्रतिशत और 46 दिन से लेकर 60 दिन की एफडी पर ब्याज 5.75 प्रतिशत है। इसके अलावा 61 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर ब्याज 6 प्रतिशत, 91 दिन से लेकर 120 दिनों की एफडी पर ब्याज 6.5 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
121 दिनों से लेकर 150 दिनों की एफडी पर 6.5 प्रतिशत, 271 दिनों से लेकर 289 दिनों की एफडी पर एफडी पर 6.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एक वर्ष से लेकर 389 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज बैंक दे रहा है।
एचडीएफसी बैंक ने भी एफडी ब्याज दर में किया बदलाव
एचडीएफसी बैंक द्वारा भी 5 करोड़ या उससे अधिक की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक द्वारा अब 5 करोड़ से उससे अधिक की एफडी पर 4.75 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
बात दें, हाल ही में फेडरल बैंक द्वारा दो करोड़ रुपये से कम की कुछ चुनिंदा अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक द्वारा अब 500 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.50 प्रतिशत और 21 महीने से लेकर 3 वर्ष से कम की एफडी पर 7.05 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंकों द्वारा दोनों अवधि की एफडी पर 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
Latest Business News