A
Hindi News पैसा फायदे की खबर महिलाओं के लिए कमाल की है ये सरकारी सेविंग स्कीम, मिल रहा तगड़ा ब्याज, 31 मार्च तक निवेश का मौका

महिलाओं के लिए कमाल की है ये सरकारी सेविंग स्कीम, मिल रहा तगड़ा ब्याज, 31 मार्च तक निवेश का मौका

महिला सम्मान बचत योजना से खाताधारक खाता खोलने की तिथि से एक वर्ष के बाद 40% तक रकम निकाल सकता है। खाताधारक की मृत्यु या खाताधारक की जानलेवा बीमारी या अभिभावक की मृत्यु जैसे अनुकंपा के आधार पर खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति है।

Saving schemes for women,- India TV Paisa Image Source : FREEPIK महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम,

देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को बेहतर वित्तीय सुरक्षा के लिए सरकार लगाताार काम कर रही है। समय-समय पर महिलाओं की जरूरत के हिसाब से सरकार सेविंग स्कीम लाती रही है। पिछले साल बजट में भी सरकार एक बेहतरीन सेविंग स्कीम, 'महिला सम्मान बचत योजना' लेकर आई थी। इसे खास तौर पर महिलाओं और लड़कियों को ध्यान में रखकर पेश किया गया था। इस सेविंग स्कीम में 2 साल की लॉक इन पर बैंक एफडी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। महिला सम्मान बचत योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। आइए जानते हैं इस सेविंग स्कीम की खूबियों के बारे में। 

7.5% की दर से मिल रहा ब्याज 

महिला सम्मान बचत योजना के तहत जमा राशि पर 7.5% सालाना दर से ब्याज मिल रहा है। ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित होती है। इसे खाते में जमा किया जाता है और बंद होने के समय भुगतान किया जाता है। इस योजना पर दिया जाने वाला ब्याज वर्तमान में 2 साल की बैंक FD से अधिक है। उदाहरण के लिए, एसबीआई दो साल की एफडी पर आम ग्राहकों को  6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आम ग्राहकों को 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% की दर से ब्याज दे रहा है। 

कौन निवेश कर सकता है?

महिला सम्मान बचत योजना में निवेश किसी महिला द्वारा अपने नाम से या किसी नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक द्वारा खोली जा सकती है। 

अधिकतम कितनी राशि निवेश की अनुमति है?

इस सेविंग स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2,00,000 रुपये निवेश की सीमा है। खाता खोलने के लिए, आवेदक को खाता खोलने का फॉर्म, केवाईसी दस्तावेज (आधार और पैन कार्ड), नए खाताधारकों के लिए केवाईसी फॉर्म और जमा राशि या चेक के साथ पे-इन स्लिप को नजदीकी डाकघर या बैंक शाखा में जमा करना होता है। 

Latest Business News