A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Gold-Silver में आज बड़ी गिरावट, चांदी 2,121 रुपये टूटकर 60 हजार के नीचे आया, जानें सोने का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver में आज बड़ी गिरावट, चांदी 2,121 रुपये टूटकर 60 हजार के नीचे आया, जानें सोने का लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी के भाव में आज बड़ी गिरावट आई है। सोना एक बार फिर टूटकर 52 हजार के नीचे आ गया है।

Gold rate today - India TV Paisa Image Source : PTI Gold rate today

Highlights

  • सोना 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया
  • चांदी 2,121 रुपये की भारी गिरावट लेकर 59,725 प्रति किलोग्राम पर
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस पर

Gold-Silver Rate: अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबार सत्र में सोना 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी 2,121 रुपये की भारी गिरावट लेकर 59,725 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,846 प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी नुकसान के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

ब्याज दर बढ़ने से सोने में​ गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है। बढ़ती ब्याज दरें निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं।’’

वायदा सोना 640 रुपये नरम

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के सौदे कम किये जाने से वायदा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 640 रुपये टूटकर 51,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 640 रुपये या 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 17,798 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के अपने सौदे कम करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों के अपने सौदे घटाये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 1,492 रुपये फिसलकर 59,293 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 1,492 रुपये यानी 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,293 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 13,565 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 2.52 प्रतिशत की नरमी के साथ 19.75 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।

Latest Business News