Gold Silver Prices Today: आज अगर आपका सोना चांदी खरीदने का प्लान है तो आपको बता दें कि सोने की कीमत में आज थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। सोने के भाव में गुरुवार के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 250 रुपये से 270 रुपये तक की तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
शुक्रवार सुबह 22 कैरेट सोने की कीमत 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो इससे पहले 47,700 रुपये थी। इस बीच 24 कैरेट सोने की कीमत भी 270 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रही थी। 24 कैरेट सोने की कीमत 52,310 रुपये थी, जो इससे पहले 52,040 रुपये थी। बता दें कि गोल्ड ज्वैलरी बनवाने के लिए 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसे ज्वैलरी गोल्ड भी कहा जाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो सोना 0.2% की गिरावट के साथ 1,844.78 डॉलर प्रति औंस पर, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% की गिरावट के साथ 1,848.10 डॉलर पर आ गया।
देश के विभिन्न शहरों में 22 कैरेट गोल्ड के भाव - चेन्नई : 48,060 रुपये
- मुंबई : 47,950 रुपये
- दिल्ली : 47,950 रुपये
- कोलकाता : 47,950 रुपये
- बेंगलुरु : 47,950 रुपये
- हैदराबाद : 47,950 रुपये
- केरल : 47,950 रुपये
- अहमदाबाद : 47,980 रुपये
- जयपुर : 48 रुपये, 100
- लखनऊ : 48,100 रुपये
- पटना : 47,800 रुपये
- चंडीगढ़ : 48,100 रुपये
- भुवनेश्वर : 47,950 रुपय
Latest Business News