Gold Rate: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि सोने और चांदी की कीमत में तेजी आ रही है। गुरुवार 23 जून को सोने की कीमतों में फिर से उछाल आया। 22 कैरेट सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि इससे पहले यह 47,450 रुपये थी। इस बीच 24 कैरेट सोने का भाव भी 230 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। 24 कैरेट सोने की कीमत 51,990 रुपये थी, जो इससे पहले 51,760 रुपये थी।
अमेरिका में कमरतोड़ महंगाई खिलाफ अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख की ब्याज दरें आगे भी बढ़ाने के ऐलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई है। हाजिर सोना 0.2% की गिरावट के साथ 1,832.91 डॉलर प्रति औंस पर 0239 GMT था। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 1,834.30 डॉलर पर आ गया।
जानिए भारत के शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत - चेन्नई : 47,700 रुपये
- मुंबई : 47,650 रुपये
- दिल्ली : 47,650 रुपये
- कोलकाता : 47,650 रुपये
- बेंगलुरु : 47,700 रुपये
- हैदराबाद : 47,650 रुपये
- केरल : 47,650 रुपये
- अहमदाबाद : 47,680 रुपये
- जयपुर : 47,800 रुपये
- लखनऊ : 47,800 रुपये
- पटना : 47,680 रुपये
- चंडीगढ़ : 47,800 रुपये
- भुवनेश्वर : 47,650 रुपये
बुधवार को आई थी गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 205 रुपये की गिरावट के साथ 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जो कीमती धातु की अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के अनुरूप है। पिछले कारोबारी दिन में पीली धातु 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 926 रुपये की गिरावट के साथ 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,885 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
Latest Business News