Gold Rate: दिवाली से पहले सोना उछलकर 52,000 के पार हुआ, जानें कहां तक जा सकता है भाव
Gold Rate: वैश्विक बाजार में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 497 रुपये की तेजी के साथ 52,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 80 रुपये की गिरावट के साथ 61,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,685 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने में अभी और तेजी की उम्मीद है। धनतेरस और दिवाली पर सोने की बहुत ज्यादा खरीदारी होती है। ऐसे में कीमत 54 हजार तक आसानी से पहुंच सकती है।
इस कारण आई सोने की कीमत में तेजी
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण स्थानीय मुद्रा में भारी उतार-चढ़ाव के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 81.66 प्रति डॉलर पर आ गया। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,722.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर में कमजोरी के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है। कमजोर रुपये, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी और त्योहारी मांग और कम आपूर्ति के कारण घरेलू सोने की कीमतों में भी तेजी आई।’’
सोना वायदा 319 रुपये तेज
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ताजा सौदे की लिवाली से बृहस्पतिवार को सोने का वायदा भाव 319 रुपये चढ़कर 51,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 319 रुपये या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 18,781 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। मजबूत हाजिर मांग से कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 553 रुपये की तेजी के साथ 61,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।