A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सोने की कीमतों से मचा हाहाकार, एक दिन में अचनाक इतने बढ़ गए दाम, चांदी भी तमतमाई

सोने की कीमतों से मचा हाहाकार, एक दिन में अचनाक इतने बढ़ गए दाम, चांदी भी तमतमाई

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 2,015 डॉलर प्रति औंस और 25.34 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

Gold price rallies Rs 670 and silver zooms Rs 1,150 here are price of Gold in Delhi- India TV Paisa Image Source : FILE Gold price rallies Rs 670

शादियों का सीजन जहां एक ओर नजदीक आ रहा है, वहीं सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Prie) में भी तेजी से उफान आने लगा है। बीते कई दिनों से एक रेंज में चल रहे सोने के भाव आज अचानक 670 रुपये बढ़ गए। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी 1100 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। 

HDFC सिक्योरिटीज की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 670 रुपये की तेजी के साथ 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में सोना 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 1,150 रुपये की तेजी के साथ 76,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, ’दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 670 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 2,015 डॉलर प्रति औंस और 25.34 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा, ’बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना प्रमुख यूएसडी 2,000 के स्तर से ऊपर स्थिर रहा, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले पर अपना ध्यान केंद्रित किया।’

Latest Business News