नई दिल्ली। सोने के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। रूस और उक्रेन (Russia-Ukraine Tension) में तनाव के बीच सुरक्षित निवेश के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1878 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। एक इसका एक साल का उच्चतम स्तर है। ऐसे में सर्राफा बाजार के जानकार सोने में और तेजी का अनुमान लगा रहे हैं।
सोने का भाव फिर 50 हजार के करीब
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का दाम 32 रुपये की बढ़त के साथ 49,619 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, इस महीने अब तक सोना 2,300 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है। 1 फरवरी को ये 47,976 रुपए प्रति 10 ग्राम में था जो अब बढ़कर 49,619 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने के भाव में और तेजी आएगी। साल 2021 में सोने ने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न दिया है। ऐसे में सोना आने वाले समय में एक बार फिर अपने रिकॉर्ड हाई की ओर जा सकता है। सोना ने 2020 में 56 हजार प्रति दस ग्राम का हाई लगाया था।
चांदी में मामूली गिरावट
वहीं चांदी 440 रुपये टूटकर 63,474 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,914 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 32 रुपये चढ़ा। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट से यहां इसका लाभ सीमित रहा।
कहां तक जा सकता है सोना
इस साल सोना 55 और चांदी 85 हजार तक पहुंच सकती है
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत समेत दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। इसके अलावा यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद के कारण ग्लोबल टेंशन बढ़ी है। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा। सोना इस साल अंत क 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, इंडस्ट्रियल मांग के चलते चांदी की कीमत 80 से 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम हो सकती हैे।
Latest Business News