A
Hindi News पैसा फायदे की खबर नए साल पर सोने ने दी खुशखबरी, 24 कैरेट की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी 600 रुपये टूटी

नए साल पर सोने ने दी खुशखबरी, 24 कैरेट की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी 600 रुपये टूटी

न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 302 रुपये की गिरावट आई।

<p>नए साल पर सोने ने दी...- India TV Paisa Image Source : FILE नए साल पर सोने ने दी खुशखबरी, 24 कैरेट की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी 600 रुपये टूटी

Highlights

  • मंगलवार को सोना 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
  • चांदी की कीमत भी 597 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,804 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था

नयी दिल्ली। नए साल पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमतों में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है। खासबात यह है कि सोना इस समय 2020 की अगस्त में अपने उच्चतम स्तर 56000 के मुकाबले अभी भी करीब 10000 रुपये सस्ता है। 

मंगलवार की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 597 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 302 रुपये की गिरावट आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,804 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.83 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। 

Latest Business News