सोने की कीमतों ने कर दिया खुश, खरीदारी से पहले जानिए कितना हुआ सस्ता
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.02 डॉलर प्रति औंस रह गया।
सोने की कीमतें एक बार फिर से ग्राहकों को आकर्षित करने लगी हैं। डॉलर की कमजोरी के बीच एक बार फिर से आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी के भाव में भी कटौती हुई है। इस गिरावट के बाद सोने के दाम एक बार फिर 55000 रुपये के करीब आ गए हैं। चांदी के दाम भी गिरते गिरते 62000 रुपये प्रति किलो से कम हो गए हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 80 रुपये तक घट गया है। इस ताजा गिरावट के साथ सोने का भाव 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,105 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 390 रुपये टूटकर 61,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.02 डॉलर प्रति औंस रह गया।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 26 रुपये घटकर 54,885 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 26 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,885 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 9,567 लॉट का कारोबार हुआ।
वायदा में गिरे चांदी के भाव
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 136 रुपये की गिरावट के साथ 61,681 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 136 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,681 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 18,190 लॉट का कारोबार हुआ।