A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सोना और चांदी की कीमतों में अचानक लगी आग, जान लें आज के ताजा रेट

सोना और चांदी की कीमतों में अचानक लगी आग, जान लें आज के ताजा रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी मामूली तेजी के साथ 21.04 डॉलर प्रति औंस पर थी।

Gold Silver Price- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Silver Price

आज भी सोना या फिर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए ही है। सोना और चांदी की कीमतों में आज अचानक आग लग गई और दाम में जोरदार बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सोना एक बार फिर से 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दहलीज पर आ गया है, वहीं चांदी की कीतें भी 64000 रुपये प्रति किलो के आसपास आ रही हैं। 

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 475 रुपये की तेजी के साथ 55,955 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 1,225 रुपये लुढ़ककर 63,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 475 रुपये की तेजी के साथ 55,955 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी मामूली तेजी के साथ 21.04 डॉलर प्रति औंस पर थी। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘डॉलर के अपने हालिया उच्च स्तर से नीचे आने के कारण बुधवार को एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स में सोने 1,830 डॉलर प्रति औंस से ऊपर मजबूत हो गया।’’ 

सोना वायदा कीमतों में तेजी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 41 रुपये बढ़कर 55,797 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 41 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,797 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 11,276 लॉट का कारोबार हुआ। 

वायदा कीमतों में चमकी चांदी 

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदेां के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 227 रुपये की तेजी के साथ 64,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 227 रुपये या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जिसमें 242 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

Latest Business News