सरकारी कंपनी BSNL की पहचान सस्ते रिचार्ज प्लान के कारण लोगों के बीच बनी हुई है। कंपनी भी लगातार यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स और रिचार्ज प्लान लेकर आती है। ज्यादातर स्मार्टफोन चलाने वाले लोग हर महीने या फिर 3 महीने के बाद रिचार्ज करवाते हैं। वैलिडिटी को लेकर कई बार लोग सवाल भी कर चुके हैं। दरअसल कंपनियां एक महीना वैलिडिटी के नाम पर केवल 28 दिन की ही वैधता देती है। वहीं अगर आप एक BSNL कस्टमर हैं तो मात्र 184 रुपये खर्च कर 13 महीने तक अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
साल में सिर्फ एक बार करें रिचार्ज, 13 महीने तक उठाएं लाभ
BSNL की ओर से एक नया वार्षिक प्लान जारी किया गया है। इसके तहत प्रीपेड यूजर्स साल में केवल एक बार रिचार्ज कर 13 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इस वार्षिक प्लान की कीमत 2399 रुपये है। इसके बाद यूजर्स को 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ अगर अन्य कंपनियों की वार्षिक प्लान के बारे में बात करें तो वह 13 नहीं बल्कि 12 महीने से कम की ही होती है। सिर्फ इतना ही नहीं बीएसएनएल के इस वार्षिक रिचार्ज प्लान में और भी बहुत कुछ खास है।
कॉलिंग इंटरनेट के अलावा उठाएं अन्य लाभ
बीएसएनएल के द्वारा जारी वार्षिक प्लान लेने पर यूजर्स प्रत्येक दिन 2GB डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर इसे 13 महीने के हिसाब से देखा जाए तो 730GB डेटा मिलेगा। 13 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रत्येक दिन 100 फ्री मैसेज भी कर पाएंगे। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान को लेने पर 1 महीने के लिए Eros Now Entertainment, Lokdhun को मुफ्त में सब्सक्राइब कर पाएंगे। केवल एक रिचार्ज करवाने के बाद यूजर्स फुल इंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं।
हर महीने करने होंगे मात्र 184 रुपये खर्च
बीएसएनल के वार्षिक प्लान को अगर 13 महीने के हिसाब से डिवाइड करें तो यह 184 रुपये होता है। यानी हर महीने मात्र 184 रुपये खर्च कर यूजर्स 13 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी पा सकते हैं। अगर आप भी एक बीएसएनएल यूजर्स है तो जल्दी ही इस प्रीपेड प्लान में रिचार्ज करें। बीएसएनएल की ओर से और भी कई सस्ते रिचार्ज प्लान जारी करने की योजना है।
Latest Business News