A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Post Office की इस सेविंग स्कीम से 20,000 प्रति माह पेंशन लें, मिल रहा 8.2% की दर से ब्याज

Post Office की इस सेविंग स्कीम से 20,000 प्रति माह पेंशन लें, मिल रहा 8.2% की दर से ब्याज

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेशक 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। अधिकतम निवेश सीमा 30 लाख रुपये है।

Post Office - India TV Paisa Image Source : FILE डाकघर

Post Office में वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर एक सेविंग स्कीम चलाई जाती है। उस स्कीम का नाम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)​। इस स्कीम में 8.2% की दर से ब्याज मिल रहा है। काई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 60 से अधिक हो चुकी है, वह इस स्कीम में निवेश कर सकता है। वहीं, 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वहीं, 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इन दोनों के लिए शर्त यह है कि उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर निवेश किया है। 

एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज?

डाकघर सभी उम्र के लोगों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं प्रदान करते हैं, जिन्हें सरकारी गारंटी के कारण सुरक्षित माना जाता है। इन योजनाओं पर ब्याज दरें अक्सर कई बैंकों की FD दरों से अधिक होती हैं। डाकघर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नियमित आय सुनिश्चित करने के लिए भी योजनाएं हैं। डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत ऐसी ही एक योजना है, जिस पर 8.2% की दर से आकर्षक ब्याज दर मिल रहा है। 

1000 रुपये से निवेश की शुरुआत

डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियमित आय, सुरक्षित निवेश और कर लाभ के लिए लोकप्रिय है। आप न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। अधिकतम निवेश सीमा 30 लाख रुपये है। निवेशकों को आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कर कटौती मिलती है।

मैच्योरिटी पीरियड 

निवेश अवधि 5 वर्ष है। समय से पहले बंद करने पर जुर्माना लगता है। आप किसी भी डाकघर में आसानी से SCSS खाता खोल सकते हैं। कुछ मामलों में आयु सीमा में छूट दी जाती है। 

20,000 रुपये पेंशन कैसे लें?

SCSS ​स्कीम में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है, और अधिकतम 30 लाख रुपये है। अगर आप 8.2% ब्याज दर पर, 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 2.46 लाख रुपये मिलेंगे, जो कि लगभग 20,000 रुपये मासिक होता है। ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर 1 अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी को किया जाता है। अगर खाताधारक की मृत्यु परिपक्वता से पहले हो जाती है, तो खाता बंद कर दिया जाता है और राशि नामांकित व्यक्ति को दे दी जाती है।

Latest Business News