A
Hindi News पैसा फायदे की खबर रेल यात्रियों को टिकट बुक करने की ये जबरदस्त सुविधा भी देता है रेलवे, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

रेल यात्रियों को टिकट बुक करने की ये जबरदस्त सुविधा भी देता है रेलवे, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

भारतीय रेल ने जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप शुरू किया था। इस ऐप की मदद से आप जनरल क्लास की भी टिकट बुक कर सकते हैं।

UTS Mobile App से बुक कर सकते हैं जनरल क्लास की टिकट- India TV Paisa Image Source : FREEPIK UTS Mobile App से बुक कर सकते हैं जनरल क्लास की टिकट

General Train Ticket Booking Online: भारतीय रेल में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। लंबी दूरी के लिए यात्रा करने वाले लोग आमतौर पर पहले ही ट्रेनों में अपनी सीट रिजर्व कर लेते हैं। लेकिन जिन लोगों को रिजर्व टिकट नहीं मिलता, उन्हें मजबूरन जनरल क्लास में यात्रा करनी पड़ती है। आमतौर पर देखा जाता है कि तमाम रेलवे स्टेशनों पर जनरल क्लास की टिकट के लिए काउंटर पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं, जहां घंटों इंतजार के बाद नंबर आता है। जबकि, भारतीय रेल का एक ऐसा मोबाइल ऐप है, जिस पर आप जनरल क्लास की टिकट भी खरीद सकते हैं।

UTS Mobile App से बुक कर सकते हैं जनरल क्लास की टिकट

भारतीय रेल ने जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप शुरू किया था। इस ऐप की मदद से आप जनरल क्लास की भी टिकट बुक कर सकते हैं और काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करने से बच सकते हैं। यहां हम जानेंगे कि UTS Mobile App पर जनरल क्लास की टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।

यूटीएस ऐप पर कैसे बुक करें टिकट

  • गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट बनाएं और रजिस्टर करें।
  • बुकिंग मोड जैसे- जर्नी टिकट, क्विक बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजन टिकट या क्यूआर बुकिंग में से कोई एक मोड चुनें।
  • बुक एंड ट्रैवल (पेपरलेस) ऑप्शन को चुनें। इससे आपको टिकट का प्रिंट लेने की जरूरत नहीं होगी और आप टीटीई को मोबाइल फोन में ही टिकट दिखा सकते हैं। 
  • प्रस्थान और आगमन स्टेशन का नाम दर्ज करें।
  • गेट फेयर पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • पेमेंट के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, RWallet या नेट बैंकिंग में से कोई एक ऑप्शन चुनें।
  • बुक टिकट पर क्लिक करें।
  • पेमेंट ऑप्शन चुनें और पेमेंट पूरी करें।
  • पेमेंट करते ही आपकी जनरल क्लास की टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाएगी।

ध्यान रहे कि बुक एंड ट्रैवल (पेपरलेस) ऑप्शन के साथ आप रेलवे स्टेशन परिसर या रेल लाइन के पास रहकर टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसलिए स्टेशन पहुंचने से पहले ही टिकट बुक करें।

Latest Business News