PAN कार्ड यानी 'पर्मानेंट अकाउंट नंबर' हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक होता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड के जरिए ही हमारे खातों की जानकारी अपने पास रखता है। इस पर 10 डिजिट वाला अल्फान्यूमेरिक कोड टैक्स संबंधी जानकारियों को सहेजकर रखता है। अगर किसी शख्स का पैन कार्ड गुम हो जाए तो इसे बनवाना बड़ा ही मुश्किल काम है। इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को ई-पैन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा दे रखी है। ताकि पैन कार्ड खो जाने की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। आइए आपको ई-पैनकार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस स्टेप-बाई-स्टेप बताते हैं।
कैसे डाउनलोड करें ई-पैनकार्ड
e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको NSDL (नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप दो तरीकों से अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'ऐक्नॉलेजमेंट नंबर' या फिर 'पैन कार्ड नंबर' का प्रयोग करना होगा। अगर आपके पास कोई भी एक जानकारी उपलब्ध है तो आप आसानी e-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पैन कार्ड नंबर से यूं डाउनलोड करें e-PAN कार्ड
PAN सेक्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपना 10 डिजिट वाला अल्फान्यूमेरिक पैन कार्ड नंबर डालें। इसके बाद आधार कार्ड नंबर, DOB या कैच कोड जैसी डिटेल्स भरें। दर्ज जानकारी पढ़ने के बाद नीचे दिख रहे बॉक्स पर टिक करें। कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। आपक तुरंत स्क्रीन पर e-PAN कार्ड की पीडीएफ दिखाई देने लगेगा। यहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐक्नॉलेजमेंट नंबर से ऐसे डाउनलोड करें e-PAN कार्ड
अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपना ऐक्नॉलेजमेंट नंबर दर्ज करें। फिर DOB, कैप्चा कोड जैसी डिटेल्स भर लें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर ई-पैन कार्ड का पीडीएफ दिखाई देने लगेगा। यहां डाउनलोड पर क्लिक करते ही पैन कार्ड की पीडीएफ डिवाइस में सेव हो जाएगा।
Latest Business News