Complete 5 task before 31 march 2023: 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होता है। अब से चंद घंटे बाद नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू हो जाएगा। ऐसें में 31 मार्च की तारीख कैलेंडर पर बदलने से पहले पांच जरूरी काम कर लीजिए। वरना आपको बड़ा घाटा झेलना पड़ सकता है। आप ये सभी काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।
31 मार्च 2023 से पहले कर लें ये 5 काम
1. अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और आपने अभी तक नॉमिनेशन प्रोसेस को पूरा नहीं किया है तो ये काम तुरंत कर लीजिए। इसके लिए 31 मार्च ही अंतिम तारीख है। ऐसा न करने पर आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा।
2. अगर आप एक रिटेल इनवेस्टर हैं तो अपने ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट में नॉमिनी को तुरंत अपडेट कर लीजिए। यह काम किए बिना आप शेयरों की बिक्री और खरीदारी को जारी नहीं रख पाएंगे। ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट्स के लिए नॉमिनी की जानकारी अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
3. हाई प्रीमियम वाली एलआईसी पॉलिसी पर टैक्स में छूट पाने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च है। 1 अप्रैल 2023 से 5 लाख से ज्यादा प्रीमियम का भुगताने करने वालों को पॉलिसी की मैच्योरिटी पर टैक्स बैनेफिट्स नहीं मिलेगा।
4. पेशेवरों और व्यापारियों को प्रत्येक तीन महीने में एडवांस टैक्स जमा करवाना पड़ता है। और एक वित्त वर्ष का अंतिम एडवांस टैक्स 15 मार्च तक जमा करवाया जाता है। अगर आप किसी कारणवश 15 मार्च तक यह टैक्स नहीं जमा करवा पाते, तो 31 मार्च तक हर हालत में इसे जमा करवाना पड़ता है। ऐसा न करने पर बकाया राशि पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
5. अगर आप फिक्स डिपॉजिट में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आप SBI की अमृत कलश एफडी, पंजाब एंड सिंध बैंक की PSB 222, इंडियन बैंक की स्कीम IND SHAKTI 555 DAYS, HDFC Bank की सीनियर सिटिजन केयर स्कीम में इनवेस्ट कर दीजिए। 31 मार्च के बाद ये चारों एफडी स्कीम्स बंद हो जाएंगी।
Latest Business News