A
Hindi News पैसा फायदे की खबर शादीशुदा जोड़े या लिव-इन में रह रहे कपल्स के पास होने चाहिए ये 6 फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स, इनके हैं कई फायदे

शादीशुदा जोड़े या लिव-इन में रह रहे कपल्स के पास होने चाहिए ये 6 फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स, इनके हैं कई फायदे

आज की अनिश्चितता भरी दुनिया में कपल्स के पास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज जरूर होनी चाहिए। आप सेप्रेट या जॉइंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज खरीद सकते हैं।

कपल्स के पास हों ये...- India TV Paisa Image Source : PIXABAY कपल्स के पास हों ये फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स

अगर आप लिव-इन में रह रहे हैं या आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी फोकस करना चाहिए। कई ऐसे वित्तिय दस्तावेज हैं, जो एक कपल के पास होने चाहिए। इससे आपको वित्तीय स्थिरता पाने में मदद मिलेगी। कपल्स को साथ में पैसों से जुड़े मुद्दों पर भी जरूर चर्चा करनी चाहिए। साथ में फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि वे डॉक्यूमेंट्स कौन-से हैं, जो एक कपल के पास होने चाहिए।

आपके पास हो जॉइंट बैंक अकाउंट एग्रीमेंट

कपल्स के पास एक जॉइंट बैंक अकाउंट होना चाहिए। जॉइंट अकाउंट से आप अपने घरेलू खर्चों और फाइनेंशियल गोल्स को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं। जॉइंट बैंक अकाउंट में नियम और शर्ते स्पष्ट होनी चाहिए, जिनमें दोनों मेंबर के अधिकार और जिम्मेदारियां हों। भविष्य में किसी भी संभाावित संघर्ष से बचने के लिए इस एग्रीमेंट को अच्छी तरह पढ़ना और समझना जरूरी है।

वसीयतनामा

एक कपल के पास वसीयतनामा भी होना जरूरी है। यह कानूनी दस्तावेज बताता है कि आपकी मृत्यु की स्थिति में आपकी संपत्ति और पैसा किसे मिलेगा। एक अच्छी तरह से तैयार की गई वसीयत के साथ दोनों साथी यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनकी इच्छाओं का सम्मान किया जाए और उनके प्रियजनों की देखभाल की जाए।

प्रॉपर्टी के दस्तावेज

अगर आप दोनों ने साथ में कोई प्रॉपर्टी खरीदी है, तो सभी प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को रखें। इनमें खरीद एग्रीमेंट, टाइटल डीड्स, लोन डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स शामिल हैं। ये डॉक्यूमेंट्स ना सिर्फ स्वामित्व का प्रमाण हैं, बल्कि प्रॉपर्टी ट्रांसफर, लोन्स और लीगल मेटर्स में भी जरूरी होते हैं।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज

आज की अनिश्चितता भरी दुनिया में कपल्स के पास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज जरूर होनी चाहिए। आप सेप्रेट या जॉइंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज खरीद सकते हैं। किसी भी अनहोनी पर यह आपके पार्टनर की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। अपनी वित्तीय स्थिति और पारिवारिक परिस्थितियों में किसी भी बदलाव को एडजस्ट करने के लिए अपनी पॉलिसीज का समय-समय पर रिव्यू करते रहें और उन्हें अपडेट करना ना भूलें।

टैक्स रिटर्न्स और फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स

कपल्स के लिए टैक्स रिटर्न और फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिकॉर्ड रखना जरूरी है। ये दस्तावेज आयकर रिटर्न सही ढंग से दाखिल करने और कर कानूनों के अनुपालन को सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इन दस्तावेजों से आपकी फाइनेंशिल हेल्थ की स्पष्ट तस्वीर भी पता चलती है। ये फाइनेंशियल प्लानिंग और लोन लेने में उपयोगी हो सकते हैं।

मैरिज सर्टिफिकेट

भारत में कपल्स के लिए मैरिज सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह आपके विवाह को कानूनी रूप से मान्य करता है और आपकी पार्टनरशिप के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। यह विभिन्न वित्तीय लेनदेन में भी काम आता है। जिनमें जॉइंट लोन, बीमा पॉलिसियों के लिए आवेदन करना या संयुक्त खाते खोलना शामिल है। आपके पास अपडेटेड और वैध विवाह प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Latest Business News