A
Hindi News पैसा फायदे की खबर मुंबई एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन 6 घंटों के लिए के लिए बंद रहेंगी सभी फ्लाइट्स

मुंबई एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन 6 घंटों के लिए के लिए बंद रहेंगी सभी फ्लाइट्स

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि एयरपोर्ट के सामान्य ऑपरेशन और मानसून के बाद रनवे मेनटेनेंस के बेहतर एग्जीक्यूशन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से फ्लाइट्स शेड्यूल को पहले से ही कॉर्डिनेट किया गया है।

6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट- India TV Paisa Image Source : REUTERS 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से आने और जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। गुरुवार, 17 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर बंद रहेगा, लिहाजा फ्लाइट्स ऑपरेशन भी इस दौरान बंद रहेंगे। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने शुक्रवार को इस पर जानकारी देते हुए कहा कि दो क्रॉस रनवे पर मानसून के बाद मेनटेनेंस के काम के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार, 17 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद रहेगा।

17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा ऑपरेशन

MIAL ने बताया कि ये निर्धारित अस्थायी बंद मुंबई एयरपोर्ट की सालाना मानसून के बाद प्रीवेंटिव मेनटेनेंस प्रोग्राम का एक हिस्सा है और इस मामले में 6 महीने पहले एयरमैन को नोटिस (NOTAM) भी जारी किया गया है। एमआईएएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के व्यापक मानसून के बाद रनवे मेनटेनेंस प्रोग्राम के एक हिस्से के रूप में क्रॉस रनवे- आरडब्ल्यूवाई 09/27 और आरडब्ल्यूवाई 14/32, 17 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।"

पहले से ही कॉर्डिनेट कर लिया गया है फ्लाइट्स शेड्यूल

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि एयरपोर्ट के सामान्य ऑपरेशन और मानसून के बाद रनवे मेनटेनेंस के बेहतर एग्जीक्यूशन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से फ्लाइट्स शेड्यूल को पहले से ही कॉर्डिनेट किया गया है।

जरूरी मरम्मत और रखरखाव गतिविधियों को पूरा करना मुख्य उद्देश्य

एयरपोर्ट ऑपरेशन को बंद करने की इस प्लानिंग का मुख्य उद्देश्य जरूरी मरम्मत और रखरखाव गतिविधियों को पूरा करना है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्लोबल स्टैंडर्ड को पूरा करता है। मानसून के बाद रनवे के मेनटेनेंस की ये सालाना प्रथा, परिचालन निरंतरता और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सटीकता और सावधानीपूर्वक कोशिश के साथ की जाने वाली गतिविधियों की एक अहम सीरीज का हिस्सा है।

Latest Business News