A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सोना खरीदने से पहले सावधान! सरकार 2022 में उठाने जा रही है ये कदम

सोना खरीदने से पहले सावधान! सरकार 2022 में उठाने जा रही है ये कदम

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश के 256 जिलों में सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू हो चुकी है और सभी जिलों तक इसका विस्तार करने की तैयारी है।

<p>सोना खरीदने से पहले...- India TV Paisa Image Source : FILE सोना खरीदने से पहले सावधान! सरकार 2022 में उठाने जा रही है ये कदम

Highlights

  • सरकार ने देश के 256 जिलों में हॉल​मार्किंग को अनिवार्य कर दिया है
  • जल्द ही सरकार देश के प्रत्येक जिले में इसे अनिवार्य करने जा रही है
  • 23 जून 2021 से 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषणों के लिए अनिवार्य

नयी दिल्ली। यदि आप सोना खरीदने जा रह हैं तो उस पर आप गोल्ड हॉलमार्किंग का निशान जरूर देख दें। सरकार ने देश के 256 जिलों में हॉल​मार्किंग को अनिवार्य कर दिया है। इसी के साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि जल्द ही सरकार देश के प्रत्येक जिले में इसे अनिवार्य करने जा रही है। सरकार ने 23 जून 2021 से 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषणों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश के 256 जिलों में सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू हो चुकी है और सभी जिलों तक इसका विस्तार करने की तैयारी है। हॉलमार्किंग एक गुणवत्ता प्रमाणपत्र है, जिसे देश के 256 जिलों में 23 जून 2021 से 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषणों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इन 256 जिलों में कम से कम एक हॉलमार्किंग केंद्र है। 

मंत्रालय ने मंत्रिमंडल के लिए तैयार अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘कुल मिलाकर अनिवार्य हॉलमार्किंग सुचारू रूप से चल रही है, और इसे देश के सभी जिलों में लागू करने की प्रक्रिया जारी है।’’ भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के साथ पंजीकृत आभूषण कारोबारियों की संख्या अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू होने के बाद लगभग चौगुनी हो गई है। 

1.27 लाख ज्वैलर्स ने कराया पंजीकरण

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक 1.27 लाख ज्वैलर्स ने हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने के लिए बीआईएस के साथ पंजीकरण कराया है और देश में 976 बीआईएस मान्यता प्राप्त एएचसी संचालित हैं। देश में ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर आने के बाद पांच महीनों में लगभग 4.5 करोड़ आभूषणों की हॉलमार्किंग की गई है। 

Latest Business News