त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसें में अगर आप अपनी कोई बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन बैंक यह कह कर मना कर रहा है कि आपकी आय कम है। इसलिए हम आपको इतने बड़े अकाउंट का पर्सनल लोन नहीं दे सकते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ज्वाइंट पर्सनल लोन लेकर आसानी से अपने सपने पूरे कर सकते हैं। दरअसल, बैंक से पर्सनल लोन के लिए अकेले या जॉइंट रूप सेआवेदन किया जा सकता है। सह–आवेदक को आपके पति या पत्नी या माता–पिता या परिवार का सदस्य होना चाहिए। ऐसा कर आप आसानी से ज्यादा अमाउंट का पर्सनल लोन बैंक से ले सकते हैं। हालांकि, ज्वाइंट पर्सनल लोन का आवेदन से पहले यह जरूर देखें कि co-applicant का क्रेडिट स्कोर बेहतर हो। अगर क्रेडिट स्कोर खराब होगा तो बैंक लोन देने से मना कर सकते हैं।
कौन–कौन से पेपर की जरूरत होगी
अगर आप सैलरी पेशा हैं तो बहुत सारे बैंक सिर्फ सैलरी प्रूफ लेकर लोन दे देते हैं। अगर आप बैंक के पहले से कस्टमर हैं तो केवाईसी की जरूरत नहीं होती है। अगर आप किसी नए बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो आपको आय प्रमाण पत्र, पता प्रमाण, पहचान प्रमाण , बैंक/NBFC के अनुसार डिग्री/लाइसेंस आदि देना होता है।
कम ब्याज दरों पर कैसे पाएं पर्सनल लोन
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो अधिकांश बैंक/NBFC ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दे सकते हैं। वहीं, जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक से लोन लेने पर आपको कम ब्याज देना होता है। त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न बैंक/NBFC स्पेशल ऑफर लेकर आते हैं। इस मौके का फायदा उठाकर आप सस्ता लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Latest Business News