Bank of Baroda FD Rates: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक छोटी अवधि की एफडी लॉन्च की गई है। इस एफडी में 2 करोड़ रुपये से कम का निवेश स्वीकारा जाएगा। ये बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी में से एक है। जानकारी के अनुसार, इस नई एफडी में 15 जनवरी, 2024 से निवेश किया जा सकता है।
कितना मिलेगा मिलेगा?
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से इस एफडी का नाम बॉब360 रखा गया है। ये 360 दिन की अवधि की एफडी होगी। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
कौन-कौन कर सकता है निवेश
बॉब360 एफडी में बैंक ऑफ बड़ौदा का कोई भी ग्राहक निवेश कर सकता है। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसके बाद आप एक रुपये गुणज में दो करोड़ रुपये से कम की राशि निवेश कर सकते हैं। इसमें ऑटो रिन्यूएबल और नॉमिनेशन की सुविधा भी दी जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी रेट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष की एफडी पर 4.45 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बता दें, बैंक की ओर से 29 दिसंबर को हाल ही में ब्याज दरों में इजाफा किया गया है।
- 7 दिन से लेकर 14 दिन तक 4.25 प्रतिशत
- 15 दिन से लेकर 45 दिन तक 4.5 प्रतिशत
- 46 दिन से लेकर 90 दिन तक 5.5 प्रतिशत
- 91 दिन से लेकर 180 दिन तक 5.6 प्रतिशत
- 181 दिन से लेकर 210 दिन तक 5.75 प्रतिशत
- 211 दिन से लेकर 270 दिन तक 6.15 प्रतिशत
- 271 दिन से लेकर एक साल कम तक 6.25 प्रतिशत
- 360 दिन 7.1 प्रतिशत
- 399 दिन 7.15 प्रतिशत
- 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक की - 6.85 प्रतिशत
- 2 वर्ष एक दिन से लेकर 3 वर्ष तक की -7.25 प्रतिशत
- 3 वर्ष एक दिन से लेकर 10 वर्ष तक की - 6.5 प्रतिशत
Latest Business News