A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Bank Holidays: दिसंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें किस राज्य में कितने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays: दिसंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें किस राज्य में कितने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

अगले महीने 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है, जिसकी वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 14 दिसंबर को दूसरा और 28 दिसंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक- India TV Paisa Image Source : REUTERS नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays December 2024: अगले महीने यानी दिसंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं। अलग-अलग राज्यों में वीकली ऑफ के साथ बैंकों की कुल 17 दिनों की छुट्टी रहेगी। दिसंबर, 2024 में 5 रविवार पड़ रहे हैं, इसके अलावा 2 शनिवार की भी छुट्टी रहेगी। इस तरह से दिसंबर में बैंकों की कुल 7 दिनों का वीकली ऑफ रहेगा। इसके अलावा, कई राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव की भी कई छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में अगर आपको दिसंबर में कोई जरूरी काम है तो जल्द से जल्द काम निपटाने की कोशिश करें।

नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले महीने 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है, जिसकी वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 14 दिसंबर को दूसरा और 28 दिसंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा एक राज्य में लगातार 3 दिन और एक राज्य में लगातार 4 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। मिजोरम में 24, 25 और 26 दिसंबर को लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, मेघालय में अगले महीने 7 वीकली ऑफ के अलावा क्षेत्रीय त्योहारों के लिए 6 और छुट्टियां रहेंगी।

किस तारीख को किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक

3 दिसंबर- गोवा
12 दिसंबर- मेघालय
18 दिसंबर- मेघालय
19 दिसंबर- गोवा
24 दिसंबर- मिजोरम, मेघालय, नागालैंड
25 दिसंबर- सभी राज्य
26 दिसंबर- मिजोरम, मेघालय, नागालैंड
27 दिसंबर- नागालैंड
30 दिसंबर- मेघालय
31 दिसंबर- मिजोरम, सिक्किम

रिजर्व बैंक तय करता है बैंकों की छुट्टी

बताते चलें कि इन राज्यों में वीकली ऑफ के अलावा स्थानीय त्योहारों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक, देश के सभी राज्यों में स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियां तय करता है। रिजर्व बैंक के अलावा, कोई भी बैंक अपने हिसाब से छुट्टी तय नहीं कर सकता। बैंकों की छुट्टी तय करने का अधिकार सिर्फ रिजर्व बैंक के पास ही है।

Latest Business News