अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट यहां और जल्द निपटा लें अपना बैंक का काम
बैंक हॉलिडे वाले दिन फाइनेंशियल काम को कर पाना काफी मुश्किल होता है। कई बार तो लोग डिजिटल पेमेंट करते समय भी परेशानियों का सामना करते हैं। न्यू फाइनेंशियल ईयर अप्रैल 2023 में होने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख कर इससे पहले अपने काम को निपटा लें।
Bank Holiday in April 2023: पुराने फाइनेंशियल ईयर मार्च 2023 खत्म होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है। नया फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने से पहले लोग पुराने खर्च का आकलन करते हैं। अपने हिसाब से पोर्टफोलियो बनाने के अलावा उन निवेश के ऊपर भी ध्यान देते हैं जिससे बेहतर रिटर्न नहीं मिलते हैं। नए फाइनेंशियल ईयर अप्रैल 2023 में बैंक हॉलिडे होने की वजह से आपको वित्तीय लेनदेन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के बाद जल्द ही निपटा लें अपना बैंक का काम।
अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
नए फाइनेंशियल ईयर अप्रैल 2023 में कुल 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की ओर से बैंक हॉलिडे की लिस्ट को पेश किया गया है। आप इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। इन छुट्टियों में भारत के कई राज्य शामिल हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अप्रैल 2023 में 15 दिन की छुट्टियों में साप्ताहिक और त्यौहार दोनों ही बैंक हॉलिडे शामिल हैं। यहां इस हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के बाद वित्तीय लेनदेन और बैंक से जुड़े काम को करना ना भूलें।
1 अप्रैल 2023 से है बैंक हॉलिडे की शुरूआत
1 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे– 1 अप्रैल 2023 अकाउंट को बंद करने की शुरूआत होगी जिसे लोग इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस दिन केवल चंडीगढ़,मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और मेघालय के लोगों के लिए बैंक खुले रहेंगे।
2 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे– इस दिन रविवार है इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
4 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे– महावीर जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों को छोड़कर कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, रायपुर, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, चेन्नई, जयपुर और कानपुर में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे– इस दिन केवल तेलंगाना में बाबू जगजीवन राय के जन्मदिन की वजह से बैंक हॉलिडे है।
8 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे– महीना का दूसरा शनिवार होने की वजह से इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस दिन शनिवार है इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
14 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- अंबेडकर जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों को छोड़कर इस दिन रांची, श्रीनगर, केरल, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, देहरादून, कोच्चि, नागपुर, पणजी, पटना, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, गंगटोक, गुवाहाटी, जम्मू, कानपुर, चेन्नई और कोलकाता में बैंक बंद रहने वाले हैं।
15 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस दिन केवल कोलकाता, शिमला, अगरतला, गुवाहाटी, केरल और कोच्ची में बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहने वाले वाले हैं।
16 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस दिन रविवार है इसी वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस दिन केवल जम्मू और श्रीनगर में शब-ए-क़दर की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।
21 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस दिन कोच्ची, श्रीनगर, केरल, अगरतला और जम्मू में ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
22 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस दिन महीना का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों बंद रहेंगे।
23 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस रविवार होने के बैंक के लिए देशव्यापी आवकास है।
30 अप्रैल 2023 बैंक हॉलिडे- इस दिन भी रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।