सरकार ने बुधवार को 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत कवर करने का ऐलान किया था। सरकार की इस योजना पर आज एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण अपडेट आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ पाने के लिए 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मोबाइल ऐप के जरिए अप्लाई करना होगा।
एक महीने के अंदर शुरू करनी है योजना
सरकार की कोशिश है कि एक महीने के अंदर 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना को शुरू कर दिया जाए। एक हफ्ते में इस पर आर्डर आ जाएगा। सरकार इस योजना के प्रचार-प्रकार के लिए एक कैम्पेन भी लॉन्च करने जा रही है। खास बात ये है कि सिर्फ आधार कार्ड के जरिए ही वरिष्ठ नागरिक इस योजना के जुड़ सकेंगे।
इन 3 राज्य के लोगों को नहीं मिल पाएगा लाभ
बताते चलें कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। दरअसल, इन राज्यों ने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया है। लेकिन ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वहां इस योजना को लागू किया जा सकता है।
हर साल मिलेगा 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा था कि देश के सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवर किया जाएगा। इससे देश के सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।
6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ
अभी इस योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। लेकिन अब 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा, चाहें वे किसी भी आय वर्ग से ताल्लुक रखते हों। सरकार के इस फैसले से देश भर के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा।
Reported by Anamika Gaur
Latest Business News