A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Akshaya Tritiya: 5 साल में सोना 41,000 रुपये हुआ महंगा, जानें कब 85 हजार रुपये पर पहुंचेगा भाव

Akshaya Tritiya: 5 साल में सोना 41,000 रुपये हुआ महंगा, जानें कब 85 हजार रुपये पर पहुंचेगा भाव

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, शुक्रवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 72,630 रुपए है। वहीं, एक साल पहले सोने का भाव 63,000 रुपए के आसपास था। ऐसे में पिछले एक साल में सोने में निवेशकों को करीब 15 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

Gold- India TV Paisa Image Source : FILE सोना

सोने की कीमत में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि पिछले पांच साल में 10 ग्राम सोने का भाव 41,000 रुपये महंगा हो गया है। अगर अक्षय तृतीया पर सोने द्वारा दिए गए रिटर्न की तुलना करने पर, पीली धातु 2019 में ₹31,729 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 2024 में ₹72,750 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इस तरह पिछले 5 साल में सोने की कीमत में लगभग ₹41,000 प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज की गई है। बीते एक साल में सोना ने निवेशकों को करीब 15 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। 

आगे भी बढ़ेगी सोने की कीमत 

सर्राफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी का यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक द्वारा सोने की बंपर खरीदारी, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष और इज़राइल जैसे संकट ने साने की मांग बढ़ाने का काम किया है। इससे सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है। यह कीमत बढ़ाने का काम करेगा। आने वाले समय में सोने के दाम में नया रिकॉर्ड हाई बनेगा। 

कहां तक जा सकता है सोने का भाव 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने की ऊंची कीमत के बावजूद, हमारा मानना है कि अभी भी इसमें और बढ़ोतरी की गुंजाइश है। आगामी अक्षय तृतीया में कीमतें ₹80,000 से ₹85,000 तक पहुंचने की उम्मीद है। लंबी अवधि के सोने के निवेशकों के लिए ₹69,500 एक अच्छा एंट्री प्वाइंट है। 

Latest Business News