Aadhaar Card से राशन कार्ड लिंक करने की तारीख बढ़ी, जानिए कैसे घर बैठे कर सकते हैं ऑनलाइन लिंक
आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करवाने के लिए लास्ट डेट 30 जून 2023 कर दिया। यहां हम आपके साथ आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो प्रक्रिया को समझेंगे।
Aadhaar card and Ration Card Linking: भारत सरकार देश के नागरिकों के हित में कई फैसले लेते रहती है, जिससे धोखाधड़ी के मामले कम हो सके और आम जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसलिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आदेश दिया है। राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 31 मार्च 2023 आखरी तारीख दी गई थी लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ा दी गई है और 30 जून 2023 कर दिया गया है। राशन कार्ड की आवश्यकता पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) सेंटर से मिलने वाले चावल एवं गेहूं जैसे अन्य आवश्यक सामानों को कम कीमत या फिर मुफ्त में दी जाती है और इसके लिए राशन कार्ड अनिवार्य है। इसलिए लोगों की सुविधाओं को देखते हुए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आदेश दिया गया है।
यहां समझें आधार कार्ड और राशन कार्ड को ऑनलाइन लिंक करने की प्रक्रिया
स्टेप 1- सबसे पहले पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- अब आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें।
स्टेप 3- कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
स्टेप 4- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
स्टेप 5- स्क्रीन पर जहां OTP लिखने का ऑप्शन मिला हो वहां OTP लिखें और आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करने के लिए क्लिक करें।
इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक किया जा सकता है, लेकिन अगर किसी भी कारण से आधार कार्ड और राशन कार्ड ऑनलाइन लिंक करने में समस्या आती है तो ऑफलाइन भी लिंक करवाया जा सकता है।
यहां समझें आधार कार्ड और राशन कार्ड को ऑफलाइन लिंक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधार कार्ड और राशनकार्ड की फोटोकॉपी करवाएं।
- अगर आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, तो ऐसे में बैंक पासबुक की फोटोकॉपी करवाएं।
- घर के मुख्य सदस्य की पासपोर्ट साइज फोटो लें और आधार कार्ड, राशनकार्ड व पासबुक की फोटोकॉपी को राशन कार्यालय या PDS या राशन की दुकान में जमा करें।
- सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए सेंसर पर फिंगरप्रिंट आईडी ली जाएगी।
- अब SMS या email के माध्यम से डॉक्यूमेंट डिलीवर का मैसेज प्राप्त होगा।
- अब PDS डिपार्टमेंट सभी डॉक्यूमेंट्स को प्रोसेस करेंगे और आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के लिंक होने पर आपको जानकारी दी जाएगी।
इन ऊपर बताये गए तरीकों से आप ऑफलाइन भी आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक करवा सकते हैं।
आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- परिवार के सदस्यों की आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- बैंक के पासबुक की फोटोकॉपी
- परिवार के मुखिया की 2 पासपोर्ट साइज फोटो