A
Hindi News पैसा फायदे की खबर UIDAI ने बदला Aadhaar में एड्रेस बदलने का नियम, शुल्‍क के साथ जरूरी होगा वैध डॉक्यूमेंट्स दिखाना

UIDAI ने बदला Aadhaar में एड्रेस बदलने का नियम, शुल्‍क के साथ जरूरी होगा वैध डॉक्यूमेंट्स दिखाना

यह देखते हुए कि आधार भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है तो इसमें जल्द से जल्द बदलाव करना जरूरी है।

You can update your Address Detail in Aadhaar through online- India TV Paisa Image Source : INDIA TV You can update your Address Detail in Aadhaar through online

नई दिल्‍ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि नागरिक अब बिना ठोस प्रमाण के अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) में अपना पता नहीं बदल सकते हैं। हाल में ही UIDAI ने आधार कार्ड के नियमों मे बदलाव किया है और No proof provision को रोक दिया है। अब आपको अपने एड्रेस को बदलवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स को आवश्‍यक रूप से दिखाना होगा। यह देखते हुए कि आधार भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है तो इसमें जल्द से जल्द बदलाव करना जरूरी है।

ऑनलाइन घर बैठे बदल सकते हैं आप अपना पता

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब ड्रॉप-डाउन मेनू से my aadahar पर जाएं और अपडेट आधार पर क्लिक करें। आप इस लिंक (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/) पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपको यहां अपना 12 अंकों का आधार और कैप्‍चा कोड भरने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को भरना होगा।
  • अब आपको अपने नए पते से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
  • नए पते की जानकारी भरने के बाद अब आपको उस पते से संबंधित प्रमाण पत्र की स्‍कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।

UIDAI ने 32 आधिकारिक रूप से स्वीकृत एड्रेस प्रूफ डॉक्‍यूमेंट्स को स्‍वीकृति दी है, जो निम्‍न प्रकार हैं:

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
  • डाकघर खाता विवरण / पासबुक
  • राशन पत्रिका
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पीएसयू द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र
  • बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
  • पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
  • टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं)
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • बीमा योजना
  • लेटरहेड पर बैंक से फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • लेटरहेड पर पंजीकृत कंपनी द्वारा जारी किए गए फोटो वाले हस्ताक्षरित पत्र
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो वाले हस्ताक्षरित पत्र या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी पते वाले फोटो आईडी
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशनर कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  • किसान पासबुक
  • सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड
  • आयकर निर्धारण आदेश
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • पंजीकृत बिक्री/पट्टा/किराया समझौता
  • डाक विभाग द्वारा जारी फोटो वाला पता कार्ड Address

देना होगा 50 रुपये का शुल्‍क

वैध डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको प्रीव्‍यू दिखाया जाएगा। प्रीव्‍यू के बाद आपको इसे प्रोसेस करने के लिए अब 50 रुपये का भुगतान करना होगा। आप नेट बैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम, वॉलेट जैसे विभिन्‍न डिजिटल माध्‍यमों से यह भुगतान कर सकते हैं। भुगतान पूरा होने के बाद आपको एक रसीद प्राप्‍त होगी। प्रसंस्‍करण के बाद अपडेट से संबंध में आपको सूचित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है बैंक लॉकर तो जरूर पढ़ें ये खबर, 1 जनवरी 2022 से बदलने जा रहे हैं नियम

यह भी पढ़ें: किसानों को बड़ी राहत, नहीं खरीदने होंगे कृषि उपकरण!

यह भी पढ़ें: काबुल कब्‍जाने के बाद भी तालिबान के हाथ खाली, सरकार चलाना होगा मुश्किल

यह भी पढ़ें: महंगे तेल के पीछे क्‍या है खेल, समझिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Latest Business News