A
Hindi News पैसा फायदे की खबर गूगल असिस्‍टेंस की मदद से भी फोन कर सकते हैं अनलॉक, ये है तरीका

गूगल असिस्‍टेंस की मदद से भी फोन कर सकते हैं अनलॉक, ये है तरीका

अब आपको फिंगरप्रिंट, सिक्‍योरिटी कोड या पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं है आप ओके गूगल बोलकर ही फोन अनलॉक कर लेंगे।

<p>Google</p>- India TV Paisa Google

नई दिल्‍ली। एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन तो हम सभी इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जिन्‍हें बहुत कम ही लोग इस्‍तेमाल करते हैं। उन्‍ही में से एक है वाइस अनलॉक फीचर। एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन में अब गूगल असिस्‍टेंस जैसा उपयोगी फीचर आ गया है। इसकी मदद से हम वॉइस आधारित गूगल सर्च, रिकॉर्ड मैंटेन या फिर कॉलिंग आदि कर सकते हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि आप इसकी मदद से फोन को लॉक या अनलॉक भी कर सकते हैं। जी हां, गूगल असिस्‍टेंस आपके इस काम भी आ सकता है। अब आपको फिंगरप्रिंट, सिक्‍योरिटी कोड या पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं है आप ओके गूगल बोलकर ही फोन अनलॉक कर लेंगे।

ये है पूरा प्रोसेस

इसके एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन की सैटिंग में जाना होगा। यहां आपको लॉक स्‍क्रीन एंड सिक्‍योरिटी का विकल्‍प मिलेगा। इसमें एंटर करने के बाद आपको स्‍मार्ट लॉक दिखाई देगा। इसे एंटर करें। स्‍मार्ट लॉक के भीतर आपको कई विकल्‍प दिखाई देंगे। आपको इसमें से वॉइस मैच का ऑप्‍शन मिलेगा। जिसमें जाने पर आप अनलॉक विद वॉयस मैच विकल्‍प पर पहुंच जांएंगे। यहां जाने के बाद आपको अपने फोन में डाले गए पासकोड, पिन या पैटर्न डालना होगा।

ऐसे करें वॉइस सेट

अनलॉक विथ वॉइस में जाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन पॉपअप मिलेगा। जिसमें बताया जाएगा कि ये फीचर स्मार्टफोन सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। जिसपर आपको ओके पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको यहां गूगल अस्सिटेंट की ओर से दो विकल्‍प मिलेंगे, पहला होगा एक्सेस विद वॉयस मैच और दूसरा होगा अनलॉक विद वॉयस मैच। आपको यहां पर एक्सेस विथ वॉय मैच पर क्लिक करना होगा। इसे ऑन करने के बाद आपको दो बार ओके गूगल और दो बार हे गूगल क्लिक करना होगा। इससे आपकी वॉयस सैट हो जाएगी।

गूगल असिस्‍टेंस से भी कर सकते हैं वॉइस सेटिंग

अपनी आवाज से स्‍मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए आप सेटिंग्‍स पर जाने की बजाए सीधे असिस्‍टेंस पर जाकर भी इसे एक्टिव कर सकते हैं। इसके लिए अस्सिटेंट एप को ओपन करने के बाद सैटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको पहले जैसे एक्सेस विद वॉयस मैच ऑप्शन पर जाने का विकल्‍प मिलेगा। जिसके बाद आपको ऊपर दी गई प्रक्रिया दोहरानी होगी।

Latest Business News