A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 30 मार्च को शुरू होगी शाओमी एमआई स्‍मार्ट टीवी की अगले सेल, कीमत 14000 से भी कम

30 मार्च को शुरू होगी शाओमी एमआई स्‍मार्ट टीवी की अगले सेल, कीमत 14000 से भी कम

शाओमी द्वारा पिछले महीने लॉन्‍च किए गए मी स्‍मार्ट टीवी की। कंपनी का 32 इंच वाला यह स्‍मार्ट टीवी मात्र 13999 रुपए में बाजार में उपलब्‍ध है। मी टीवी की अगली फ्लैश सेल 30 मार्च को शुरू हो रही है।

<p>MI</p>- India TV Paisa MI

नई दिल्‍ली। देश में आईपीएल और गर्मी की छुट्टियों का सीजन शुरू होने को है। ऐसे में नया एलईडी टीवी खरीदने का यह सबसे अच्‍छा वक्‍त है। वहीं जब कीमत भी 14000 रुपए से कम हो तो इससे बेहतर मौका हो भी नहीं सकता। हम बात कर रहे हैं शाओमी द्वारा पिछले महीने लॉन्‍च किए गए मी स्‍मार्ट टीवी की। कंपनी का 32 इंच वाला यह स्‍मार्ट टीवी मात्र 13999 रुपए में बाजार में उपलब्‍ध है। मी टीवी की अगली फ्लैश सेल 30 मार्च को शुरू हो रही है। इसमें एमआई टीवी की संपूर्ण रेंज बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी। आपको बता दें कि यह टीवी एक्‍सक्‍लूसिव रूप से देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध है।

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी अभी आउट ऑफ स्‍टॉक हैं, सेल 30 मार्च को 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। इस टीवी पर फ्लिपकार्ट की ओर से कई ऑफर भी प्रदान किए जा रहे हैं। आप 679 रुपए की ईएमआई पर इस टीवी को खरीद सकते हैं। यहां पर रिलायंस जियो की ओर से 2200 रुपए का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं यदि आप एक्सिस बैंक का बज़ क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो आपको 5 फीसदी का अतिरिक्‍त लाभ भी मिलेगा।

एमआई टीवी भारत में दो आकार में लॉन्‍च किया गया है। पहला है 32 इंच स्‍क्रीन के साथ जिसकी कीमत है 13999 रुपए। वहीं दूसरा है 43 इंच की स्‍क्रीन वाला टीवी जिसकी कीत 22999 रुपए है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी एमआई एलईडी टीवी 4ए में माली-450 एमपीएमपी5 जीपीयू दिया गया है। शाओमी के इन टीवी में 1जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 8 जीबी की है। अंतर की बात करें तो 43-इंच वाले टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है वहीं 32 इंच वाला टीवी एचडी रेडी है। 43-इंच मॉडल में 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, 3 यूएसबी पोर्ट्स, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, इथरनेट पोर्ट आदि हैं। वहीं दूसरी ओर 32-इंच मॉडल 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स, एवी, इथरनेट आदि के साथ आता है।

Latest Business News