A
Hindi News पैसा फायदे की खबर क्‍या आप बैंक में जमा कराने जा रहे हैं पुराने नोट, तो जान लीजिए आपको कितना देना पड़ेगा टैक्‍स

क्‍या आप बैंक में जमा कराने जा रहे हैं पुराने नोट, तो जान लीजिए आपको कितना देना पड़ेगा टैक्‍स

पुराने नोट को जमा कराने की 50 दिन की छूट की अवधि में 2.5 लाख रुपए से अधिक की नकद जमा के मामलों में टैक्‍स और जुर्माना भरना पड़ सकता है।

क्‍या आप बैंक में जमा कराने जा रहे हैं पुराने नोट, तो जान लीजिए आपको कितना देना पड़ेगा टैक्‍स- India TV Paisa क्‍या आप बैंक में जमा कराने जा रहे हैं पुराने नोट, तो जान लीजिए आपको कितना देना पड़ेगा टैक्‍स

नई दिल्‍ली। सरकार ने आगाह किया कि बड़े नोटों का चलन बंद करने के बाद पुराने नोट को जमा कराने की 50 दिन की छूट की अवधि में 2.5 लाख रुपए से अधिक की नकद जमा के मामलों में यदि आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो टैक्‍स और 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है। 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में हर बैंक खाते में 2.5 लाख रुपए की सीमा से अधिक की सभी नकदी जमाओं की रिपोर्ट वित्‍त मंत्रालय को सीधे मिलेगी। आयकर विभाग इन जमाओं का मिलान जमाकर्ता के आयकर रिटर्न से करेगा। खाताधारक द्वारा घोषित आय और जमाओं में किसी तरह की विसंगति को टैक्‍स चोरी का मामला माना जाएगा।

आइए हम यहां आपको बताते हैं कि यदि आप बैंक में अपना धन जमा कराने जाते हैं तो कितनी राशि पर आपको कितना टैक्‍स देना होगा। टैक्‍स की यह गणना सरकार द्वारा घोषित 30 फीसदी टैक्‍स और 200 फीसदी जुर्माने के आधार पर की गई है।

  1. 2 लाख से 2.5 लाख रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स – शून्‍य
  • यहां आपको कोई टैक्‍स देने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि यह राशि टैक्‍स फ्री है।
  1. 5 लाख रुपए
  • पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
  • दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
  • टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 50,000 रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स – 75,000 रुपए
  1. 10 लाख रुपए
  • पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
  • दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
  • शेष 5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
  • कुल टैक्‍स- 1,25,000 रुपए
  • टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना- 2,50,000 रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स -3,75,000 रुपए
  1. 20 लाख रुपए
  • पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
  • दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
  • 5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
  • 10 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 3,00,000 रुपए
  • कुल टैक्‍स – 4,25,000 रुपए
  • टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 8,50,000 रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स – 12,75,000 रुपए
  1. 30 लाख रुपए
  • पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
  • दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
  • 5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
  • 20 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स- 6,00,000 रुपए
  • कुल टैक्‍स – 7,25,000 रुपए
  • टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 14,50,000 रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स – 21,75,000 रुपए

तस्‍वीरों में देखिए नए नोट

Rs 500 and 1000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  1. 40 लाख रुपए
  • पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
  • दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स- 25,000 रुपए
  • 5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
  • 30 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 9,00,000 रुपए
  • कुल टैक्‍स – 10,25,000 रुपए
  • टैक्‍स पर 200 फीसदी जुमार्ना – 20,50,000 रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स – 30,75,000 रुपए
  1. 50 लाख रुपए
  • पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
  • दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
  • 5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
  • 40 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 12,00,000 रुपए
  • कुल टैक्‍स – 13,25,000 रुपए
  • टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 26,50,000 रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स – 39,75,000 रुपए
  1. 1 करोड़ रुपए
  • पहले 2.5 लाख रुपए पर टैक्‍स – शून्‍य
  • दूसरे 2.5 लाख रुपए पर 10 फीसदी टैक्‍स – 25,000 रुपए
  • 5 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्‍स – 1,00,000 रुपए
  • 90 लाख रुपए पर 30 फीसदी टैक्‍स – 27,00,000 रुपए
  • कुल टैक्‍स – 28,25,000 रुपए
  • टैक्‍स पर 200 फीसदी जुर्माना – 56,50,000 रुपए
  • शुद्ध टैक्‍स – 84,75,000 रुपए

Latest Business News