A
Hindi News पैसा फायदे की खबर वोडाफोन ने लॉन्‍च किया 299 रुपए का प्रीपेड पैक, 56 दिनों के लिए दे रही है 56 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल

वोडाफोन ने लॉन्‍च किया 299 रुपए का प्रीपेड पैक, 56 दिनों के लिए दे रही है 56 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल

वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 299 रुपए वाला नया प्रीपेड पैक लॉन्‍च किया है जिसके तहत अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्‍स, रोजाना 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दे रही है। इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 56 दिन है।

Vodafone- India TV Paisa Vodafone

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने प्रीपेड टैरिफ में कटौती कर रही हैं। अब वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 299 रुपए वाला नया प्रीपेड पैक लॉन्‍च किया है जिसके तहत अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्‍स, रोजाना 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दे रही है। इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 56 दिन है।

वोडाफोन ने ये प्‍लान खास तौर से उन क्षेत्रों के लिए लॉन्‍च किया है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी औसत से भी कम है। 299 रुपए वाला यह पैक मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ सर्कल में लागू होगा। आपको बता दें कि वोडाफोन जो 56 जीबी डाटा इस प्‍लान के तहत दे रही है वह 2जी डाटा है।

मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ सर्कल में वोडाफोन का एक 176 रुपए वाला प्रीपेड पैक भी है। इसके तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस, प्रतिदिन 1 जीबी 2जी डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में वोडाफोन 349 रुपए, 409 रुपए और 459 रुपए वाले अनलिमिटेड 2जी पैक भी देती है। ये पैक 4जी की उपलब्धता वाले सर्कल में 4जी डाटा उपलब्‍ध करवाते हैं।

Latest Business News