अगर आपके पास है इस कंपनी का सिम, तो मिलेगा आईपीएल मैच देखने के लिए फ्री टिकट
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने ग्राहकों को फ्री में आईपीएल देखने का इंतजाम किया है। यह सुविधा कंपनी के पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों को मिलेगी। इस सुविधा का फायदा कंपनी के दिल्ली-एनसीआर सर्किल के उपभोक्ता ही उठा पाएंगे।
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने ग्राहकों को फ्री में आईपीएल देखने का इंतजाम किया है। यह सुविधा कंपनी के पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों को मिलेगी। इस सुविधा का फायदा कंपनी के दिल्ली-एनसीआर सर्किल के उपभोक्ता ही उठा पाएंगे। वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर सर्किल में अपने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए आईपीएल मैच का टिकट फ्री में उपलब्ध कराने और स्टेडियम तक कैब की सुविधा देने की पेशकश की है। उपभोक्ता वोडाफोन अनऑफिशियल स्पॉन्सर ऑफ फैंस के जरिये इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
फ्री टिकट और स्टेडियम तक कैब सुविधा पाने के लिए उपभोक्ताओं को एक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इस प्रतियोगिता का नाम है अनऑफिशियल स्पॉन्सर ऑफ फैंस। वोडाफोन उपभोक्ता माय वोडाफोन एप के जरिये इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में विजेता उपभोक्ताओं को आईपीएल मैच की फ्री टिकट और फिरोजशाह कोटला स्टेडियम तक के लिए फ्री कैब की सुविधा मिलेगी।
वोडाफोन अनऑफिशियल स्पॉन्सर ऑफ फैंस प्रतियोगिता सिर्फ दिल्ली-एनसीआर सर्किल के पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में ग्राहकों को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे और इसके विजेता को आईपीएल मैच का फ्री टिकट और स्टेडियम तक फ्री कैब सर्विस दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के दौरान कुल 80 मैच टिकट दिए जाएंगे।
इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उपभोक्ताओं को आईफोन जीतने का भी मौका मिलेगा। इस तरह का ऑफर पेश करने वाली वोडाफोन अकेली कंपनी नहीं है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल भी अपने-अपने उपभोक्ताओं के लिए आईपीएल प्रतियोगिता पहले से ही चला रही हैं। एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक क्विज गेम एयरटेल टीवी फ्री हिट का आयोजन किया है। एयरटेल टीवी फ्री हिट क्विज गेम में उपभोक्ता के लिए दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसमें एक तरीका एयरटेल टीवी फ्री हिट लाइव चैट है, जिसे उपभोक्ता प्रतिदिन शाम 7:30 बजे मैच शुरू होने से पहले खेल सकता है। अगर उपभोक्ता नॉन लाइव चैट शो खोलना चाहता है तो मैच टेलीकास्ट होने के साथ ही इसे खेल सकते हैं। इसके विजेताओं को कंपनी 2 करोड़ रुपए तक के नकद ईनाम देगी।
रिलायंस जियो ने जियो क्रिकेट प्ले लॉग की शुरुआत आईपीएल मैच के शुरू होने के साथ ही कर दी थी। इसे किसी भी स्मार्टफोन और किसी भी नेटवर्क पर खेला जा सकता है। इसके लिए बस जियो का 251 रुपए का आईपीएल पैक लेना होगा। इसके तहत 11 भाषाओं में 7 हफ्ते में 60 मैच होंगे। इस गेम के विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों रुपए का कैश प्राइज जीतने का मौका दिया जाएगा।