A
Hindi News पैसा फायदे की खबर टाॅफी से भी सस्ता मिल रहा है दिन भर के लिए इंटरनेट डेटा, जानिए क्या है प्लान

टाॅफी से भी सस्ता मिल रहा है दिन भर के लिए इंटरनेट डेटा, जानिए क्या है प्लान

वो दिन याद कीजिए जब आपको 2जी इंटरनेट स्पीड पर 1 जीबी डेटा के लिए 200 से 250 रुपये खर्च करने पड़े थे।

<p>ये कंपनी दे रही है...- India TV Paisa ये कंपनी दे रही है करीब 2 रुपये में 1 जीबी इंटरनेट, जानिए क्या है प्लान

वो दिन याद कीजिए जब आपको 2जी इंटरनेट स्पीड पर 1 जीबी डेटा के लिए 200 से 250 रुपये खर्च करने पड़े थे। लेकिन अब यही डेटा टाॅफी की कीमत से भी सस्ता मिल रहा है। जी हां इंटरनेट की दुनिया में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बीच जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा में ग्राहकों को जबर्दस्त फायदा हो रहा है। इस बीच वोडाफोन आइएडिया यानि कि वी एक ऐसा प्रीपेड प्लान लेकर आई है, जिसमें एयरटेल के मुकाबले दोगुना डेटा मिल रहा है।

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

यह प्लान इतना शानदार है कि आप करीब 2.08 रुपये के खर्च में 1 जीबी डेटा प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मेसेज और ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लाभ भी मिलेंगे। आइए, जानते हैं वोडाफोन.आइडिया के इस खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में सबकुछ।

जानिए क्या है कंपनी का प्लान 

वोडाफोन.आइडिया ने हाल ही हमें 699 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 699 का रिचार्ज कराने पर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 4 जीबीडेटा के साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और वी मूवी और टीवी के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। यह प्लान 84 दिनों का है, इस प्रकार यूजर्स को 699 से रिचार्ज पर 336 जीबी डेटा मिलता है। यानी हर दिन के हिसाब से महज 2 रुपये 8 पैसे में एक जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

एयरटेल से डबल डेटा 

वोडाफोन.आइडिया का यह प्लान जियो से कई मामलों में बेहतर दिखाई दे रहा है। खासबात यह है कि इसमें जियो के मुकाबले दोगुना डेटा मिला है। जहां एयरटेल के 698 रुपये के प्लान में वैलिडिटी 84 दिन की है, लेकिन यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा ही मिलता है। वहीं जियो 599 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलते हैं। 

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...

पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका

पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Latest Business News