A
Hindi News पैसा फायदे की खबर आधार कार्ड को लेकर आज आई बड़ी खबर, UIDAI ने जनता के लिए किया बड़ा ऐलान

आधार कार्ड को लेकर आज आई बड़ी खबर, UIDAI ने जनता के लिए किया बड़ा ऐलान

उल्लेखनीय है कि आधार नामांकन निशुल्क है, लेकिन जनसांख्यकीय सम्बंधी अपडेट के लिये 50 रुपये और बायोमीट्रिक अपडेट (जनसांख्यकीय अपडेट सहित या रहित) के लिये 100 रुपये का मामूली शुल्क लिया जाता है।

आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर, UIDAI ने जनता के लिए किया बड़ा ऐलान- India TV Paisa Image Source : AADHAAR आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर, UIDAI ने जनता के लिए किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: आधार को लेकर बड़ी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले का सीधा असर जनता पर पड़ने वाला है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो भी और नही है तो भी आपके ऊपर इसका असर पड़ेगा। दरअसल देश के 122 शहरों में 166 आधार नामांकन और अपडेट सेंटर खोलने की यूआईडीएआई की योजना है। इन केंद्रों पर केवल आधार सम्बंधी काम होगा। UIDAI ने अभी 55 आधार सेवा केंद्र खोले हैं।

अब तक 70 लाख लोगों को सेवायें दी गईं है। यह कदम यूआईडीएआई की उस योजना का अंग है, जिसके तहत देश के 122 शहरों में आधार नामांकन एवं अपडेट केंद्र खोले जाने हैं। इन केंद्रों पर केवल आधार से सम्बंधित काम ही किया जायेगा। ये केंद्र उन 52,000 आधार नामांकन केंद्रों के अतिरिक्त हैं, जो बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा चलाये जा रहे हैं।

ये सभी आधार सेवा केंद्र सप्ताह में हर दिन खुले रहते हैं और अब तक दिव्यांगजनों को मिलाकर 70 लाख से अधिक लोगों को अपनी सेवायें दी हैं। उल्लेखनीय है कि मॉडल-ए वर्ग के केंद्रों की क्षमता है कि यहां हर दिन एक हजार नामांकन और जानकारी अपडेट करने के आवेदनों को निपटाया जा सकता है।

इसी तरह मॉडल-बी वाले केंद्र रोजाना 500 नामांकन और जानकारी अपडेट कर सकते हैं तथा मॉडल-सी वाले केंद्रों की क्षमता रोजाना 250 तक नामांकन और जानकारी अपडेट करने की क्षमता है। सभी तरह के केंद्र सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलते हैं। वे सिर्फ सार्वजनिक अवकाश के दिन ही बंद होते हैं।

उल्लेखनीय है कि आधार नामांकन निशुल्क है, लेकिन जनसांख्यकीय सम्बंधी अपडेट के लिये 50 रुपये और बायोमीट्रिक अपडेट (जनसांख्यकीय अपडेट सहित या रहित) के लिये 100 रुपये का मामूली शुल्क लिया जाता है।

आधार सेवा केंद्रों में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट प्रणाली और टोकन प्रबंधन प्रणाली से काम होता है। इन प्रणालियों से बिना किसी अड़चन के नागरिकों को नामांकन/अपडेट प्रक्रिया के सभी चरणों की सूचना मिलती रहती है। सभी केंद्र वातानुकूलित हैं और बैठने की समुचित व्यवस्था के तहत इन्हें डिजाइन किया गया है। सभी केंद्र दिव्यांगजनों के लिये सुविधा से लैस हैं।

Latest Business News