A
Hindi News पैसा फायदे की खबर छुट्टियों में लीजिए घूमने और यात्रा का मजा, कहीं मिल रहा है 50000 का गिफ्ट तो कहीं फ्लाइट टिकट 15000 सस्ता

छुट्टियों में लीजिए घूमने और यात्रा का मजा, कहीं मिल रहा है 50000 का गिफ्ट तो कहीं फ्लाइट टिकट 15000 सस्ता

यात्रा ने कहा कि उसकी ओर से घरेलू उड़ान बुकिंग पर 1,500 रुपये तक की छूट, 1,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के उपहार कार्ड दिए जा रहे हैं

छुट्टियों में लीजिए घूमने और यात्रा का मजा, कहीं मिल रहा है 50000 का गिफ्ट तो कहीं फ्लाइट टिकट 15000 सस्ता- India TV Paisa छुट्टियों में लीजिए घूमने और यात्रा का मजा, कहीं मिल रहा है 50000 का गिफ्ट तो कहीं फ्लाइट टिकट 15000 सस्ता

नई दिल्ली। ऑनलाइन यात्रा सेवा उपलब्ध करने वाली कंपनियां मेक माई ट्रिप, यात्रा और क्लियरट्रिप इस त्योहारी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए 50,000 रुपये तक के उपहार कूपन, पहली बार होटल बुकिंग पर एक रात मुफ्त ठहरने की व्यवस्था और अंर्ताष्ट्रीय उड़ानों पर 15,000 रुपये की छूट जैसे कई पेशकश दे रही हैं। कंपनियां त्यौहारों के दौरान यात्रा करने के इच्छुक लोगों पर बड़ा दांव लगा रही हैं।

मेक माई ट्रिप के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले तीन साल में भारतीय पर्यटकों के बीच त्यौहारों के दौरान यात्रा करने की प्रवृति में बढ़ोतरी हुई है। दुर्गा पूजा, नवरात्र, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार को देखते हुए इस साल पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक भारतीयों ने यात्रा की। इसके अतिरिक्त अग्रिम बुकिंग पर मेक माई ट्रिप के शून्य रद्दीकरण सुविधा के कारण पीक सीजन के लिए बुकिंग में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

यात्रा ने कहा कि उसकी ओर से घरेलू उड़ान बुकिंग पर 1,500 रुपये तक की छूट, 1,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के उपहार कार्ड और यात्रा डॉट कॉम के जरिए अंतरराष्ट्रीय बुकिंग पर 15,000 रुपये तक की छूट जैसी पेशकश की जा रही है।

कलियरट्रिप 18 अक्तूबर 10 बजे तक वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए बुक की गई उड़ानों, होटलों पर मुफ्त रद्दीकरण की सुविधा दे रही है। इसके अतिरिक्त घरेलू होटलों, उड़ानों और अन्य गतिविधियों की बुकिंग पर अपने उपयोगकर्ताओं को 30 प्रतिशत कैशबैक की पेशकश की जा रही है। अंर्ताष्ट्रीय उड़ानों पर 25,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। कलियरट्रिप के उपाध्यक्ष-विपणन आशीष ध्रुव ने कहा, इस दिवाली बिक्री का लक्ष्य, बुकिंग प्रक्रिया को अधिक लचीला और कम चिंताजनक बनाना है।

Latest Business News